बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में हरिहरपुर लालगढ़ की अनामिका कुमारी का चयन

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में हरिहरपुर लालगढ़ की अनामिका कुमारी का चयन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान, (बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के हरिहरपुर लालगढ़ गांव की बेटी अनामिका कुमारी ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। बड़हरिया प्रखंड में पदस्थापित शिक्षक शंभुनाथ यादव और शिक्षिका विनीता देवी की अनामिका पुत्री है।

अनामिका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव में पूरी करने के बाद डिप्लोमा इन इलिमेंटरी एजुकेशन (डीइएलएड) की डिग्री जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सीवान से प्राप्त की है। अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता -पिता, गुरुजनों और परिजनों को दिया, जिन्होंने हर कदम पर उसका साथ दिया और प्रोत्साहित किया।

उनकी इस उपलब्धि पर जीएम हाई स्कूल बड़हरिया के पूर्व प्रधानाध्यापक जमील अहमद, प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह, शिक्षक संतोष कुमार,सत्येंद्र पांडेय, पूर्व एच एम रामदेव यादव,शिक्षक नेता जेपी गुप्ता सहित अन्य शिक्षकों ने अनामिका को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

 

परिवार के सभी सदस्यों और गांव वालों ने भी अनामिका की इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया। अनामिका की इस सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि मेहनत और लगन के साथ प्रयास किए जाएं, तो कोई भी लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र के अन्य युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।

यह भी पढ़े

 सिधवलिया की खबरें : 15 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

मशरक की खबरें :  दो बूंद दवा पिलाकर सीएचसी में किया गया प्लस पोलियो अभियान का शुभारंभ

मेडिकल दुकान से हुए लूटपाट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

दरभंगा फायरिंग मामले में हमलावर की मौत, अपनी जमीन का खतियान खोजने आया था ट्रस्ट कार्यालय

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, बहन की शादी में शामिल होने जा रहा था

टॉप टेन अपराधियों में शामिल कुख्यात अपराधी मुन्ना कुमार गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो, 2 युवक गिरफ्तार

अपराध की साजिश रच रहे 6 अपराधी गिरफ्तार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!