नालंदा पुलिस ने दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार
अपराधियों के पास से 7 पिस्टल और एक ऑटो बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के नालंदा के तेलमर थाना पुलिस ने एक विशेष सूचना के आधार पर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 देसी पिस्तौल, 2 स्मार्ट फोन और एक ऑटो बरामद किया है।
सदर डीएसपी -2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तेलमर थाना प्रभारी शत्रुघ्न साह के नेतृत्व में एक टीम ने सुबह 5 बजे धोया नदी पुल के पास छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को ऑटो से अवैध हथियारों की खेप के साथ पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बच्चन रविदास (35 वर्ष) और सुनील चौहान (50 वर्ष) के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है तेलमर थाना प्रभारी शत्रुघ्न शाह ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
साथ ही अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तारी क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है। छापेमारी टीम में तेलमर थाना अध्यक्ष शत्रुघ्न शाह, दारोगा धीरज कुमार और तेलमर थाना की सशस्त्र पुलिस बल शामिल रही।
यह भी पढ़े
बिहार के औरंगाबाद में पुलिस पर जानलेवा हमला
बिहार में हर हाल में कब्जे से मुक्त हो जमीन
पूर्व ब्लॉक उप प्रमुख पर हुई गोलीबारी में बेटे की मौत
गया में घर में सोई हुई महिला के साथ दुष्कर्म, एक लाख कैश भी लूटकर ले गए अपराधी,
हथियार के साथ पोस्ट की फोटो तो चला गया जेल
भोजपुर में कट्टे-बंदूक के साथ दहशत फैला रहे अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद