सीवान जिला में संध्या गस्ती के क्रम में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

सीवान जिला में संध्या गस्ती के क्रम में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के संध्या गस्ती के क्रम में  असांव थाना को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बिकौर पुल पर संदिग्ध अवस्था में एक अपराधी घूम रहा है, जिसका नाम विद्यासागर यादव उर्फ बबलू यादव है एवं इस अपराधी पर पूर्व से कई आपराधिक कांड दर्ज है।

इस संबंध में सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु संध्या गस्ती दल पुलिस बल के साथ अविलंब बिकौर पूल के पास पहुंची, जहां पुलिस को आता देखकर पूल पर स्थित एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे बल के सहयोग से पकड़ा गया।

उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके बाएं कमर से एक दोनाली कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर व्यक्ति द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। नाम पता पूछने पर उक्त व्यक्ति के द्वारा अपना नाम वि‌द्यासागर यादव उर्फ बबलू यादव बताया गया।

इसके पश्चात उक्त व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
वि‌द्यासागर यादव उर्फ बबलू यादव पे० सिपाही प्रसाद सा० सरहरवा, थाना दरौली, जिला सिवान
गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः-
1. दरौली थाना कंडा संख्या 56/19 दिनांक 6/04/19 धारा 385/387 भा०द०वि०

2. जीरदेई थाना कांड संख्या 89/19 दि 06/02/19 धारा 420/380/382/34 भा०द०वि० परिवर्तित धारा 392/412 भा०द०वि०

3. जिरादेई थाना कांड संख्या 11/21 दि० 21/01/21 धारा 25 (1-6) 26/35 आर्म्स एक्ट

4. जीरादेई थाना कांड संख्या 7/21 दि० 15/01/21 धारा 25 (1-b) 26/35 आर्म्स एक्ट

5. मैरवा थाना कांड संख्या 147/20 दि० 20/05/20 धारा 25 (1-b) 26/35 आर्म्स एक्ट

6. मैरवा थाना कांड संख्या 127/22 दि 28/3/22 धारा 25 (1-6) 26/35 आम्से एक्ट

7. मैरवा थाना कांड संख्या 17/21 दि० 13/01/21 धारा 392 भा०द०वि०

8. असावं थाना कांड संख्या 66/19 दि० 23/06/19 धारा 395/397 आ००वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 3/4 बिस्फोटक अधिनियम

9. असावं थाना कांड संख्या 96/24 दिव 7/9/24 धारा 126 (2)/352/351(2) BNS 3(1) (r) (s) SC/ST एक्ट

10. असावं थाना कांड संख्या 132/24 दि० 16/11/24 धारा 25 (1-)26/35 आर्म्स एक्ट

यह भी पढ़े

पंजाब से बिहार होकर टैंकर जा रहा था झारखंड; टोल प्लाजा पर बेगूसराय पुलिस ने रोका तो सामने आ गया खेल!

नालंदा पुलिस ने  दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार

बिहार के औरंगाबाद में पुलिस पर जानलेवा हमला

बिहार में हर हाल में कब्जे से मुक्त हो जमीन

 पूर्व ब्लॉक उप प्रमुख पर हुई गोलीबारी में बेटे की मौत

गया में घर में सोई हुई महिला के साथ दुष्कर्म, एक लाख कैश भी लूटकर ले गए अपराधी,

हथियार के साथ पोस्ट की फोटो तो चला गया जेल

भोजपुर में कट्टे-बंदूक के साथ दहशत फैला रहे अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!