हनुमानजी की मूर्ति स्थापना को लेकर निकाली गयी विशाल कलशयात्रा
श्रीनारद मीडिया, सीवान, (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया में रामभक्त हनुमान जी की 51 फीट ऊंची मूर्ति की स्थापना हेतु भूमि पूजन को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गयी। सोमवार को बड़हरिया के सधुनी मठ से निकली भव्य कलश यात्रा में 3001युवतियों एवं महिलाओं ने माथे पर कलश धारण किये पीले व लाल रंग के परिधान में ऐतिहासिक यमुनागढ़ के जलाशय के पास पहुंचीं। गाजे-बाजे,हाथी-घोड़े और रथ के साथ निकली ।
इस विशाल कलश यात्रा में शामिल हजारों श्रद्धालुओं ने जब जय श्रीराम, जय हनुमान, जय बजरंगबली, हर-हर महादेव का गगनभेदी उद्घोष किया तो पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर आचार्य पं अज्येश्वरानंद मिश्र और उनकी टीम के विद्वान ब्राह्मणों पं विवेक उपाध्याय, पं प्रिंस पांडेय, पं रजीत स्वामी,पं शिवम् उपाध्याय आदि ने यमुनागढ़ जलाशय में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश भरायी। वहीं इस अवसर पर मुख्य यज्ञमान के रुप में प्रमोद साह, परशुराम साह, काली मिश्र, लक्ष्मण साह,विजय गुप्ता, मदन चौरसिया, बृजमोहन सोनी,अजय जयसवाल, संतोष सोनी, मनोज सोनी,अजय गुप्ता, जीतेंद्र चौधरी,रवि सोनी सहित 51 यज्ञमान अपनी-अपनी पत्नियों के साथ उपस्थित थे।
वहीं यह विशाल कलशयात्रा बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के थाना चौक,मुख्य बाजार, कचहरी चौक,ब्लॉक रोड और सीवान रोड होते हुए ऐतिहासिक यमुनागढ़ के गढ़देवी मंदिर परिसर पहुंची। जबकि इस शोभायात्रा की वापसी सीवान रोड, थाना चौक होते हुए सधुनी मठ पर हुई।जहां विद्वान ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित कराया।
उसके बाद विधिवत भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर महंत श्री भगवान दास महाराज, महंत रजनीश्वर दास,सांसद विजयलक्ष्मी कुशवाहा, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, भाजपा ने चंद्रप्रकाश उर्फ हैप्पी यादव,बीजेपी नेता अनुरंजन मिश्र, सांसद प्रतिनिधि सह मुखिया प्रतिनिधि बाल्मीकि कुमार अश्विनी, पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, गुड्डू सोनी,श्याम भाई, वीरेन्द्र साह,अभिषेक सिंह,अभिनेता मंटू लाल,सरपंच झगरु यादव, रामनारायण चौरसिया, दामोदर जयसवाल, किशोर श्रीवास्तव,
रंजन सिंह, प्रेमप्रकाश सोनी,राजू नेता, विद्याभूषण वर्मा, कौशल जी,बाबूलाल प्रसाद, डॉ सच्चिदानंद गिरि आदि उपस्थित थे। जबकि कार्यक्रम की सफलता में हनुमान मूर्ति निर्माण समिति सदस्य भारद्वाज कुमार, प्रेम कुमार, अरुण चौरसिया, विजय गुप्ता, चंदन कुमार, कुणाल कुमार, राहुल जयसवाल,प्रयाग जी,रोशन कुमार, बबलू कुमार,अनुज चौरसिया, चंदन चौधरी, द्रविण कुमार, अरविंद, उपेंद्र जी,अंकित, संतोष कुमार आदि ने अहम् भूमिका निभाई। वहीं इस पुनीत अवसर पर हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष के भाभी की शोक सभा आयोजित
पंजाब से बिहार होकर टैंकर जा रहा था झारखंड; टोल प्लाजा पर बेगूसराय पुलिस ने रोका तो सामने आ गया खेल!
नालंदा पुलिस ने दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार
बिहार के औरंगाबाद में पुलिस पर जानलेवा हमला
बिहार में हर हाल में कब्जे से मुक्त हो जमीन
पूर्व ब्लॉक उप प्रमुख पर हुई गोलीबारी में बेटे की मौत
गया में घर में सोई हुई महिला के साथ दुष्कर्म, एक लाख कैश भी लूटकर ले गए अपराधी,
हथियार के साथ पोस्ट की फोटो तो चला गया जेल
भोजपुर में कट्टे-बंदूक के साथ दहशत फैला रहे अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद