Breaking

बेलागंज में ढहा 35 साल का अभेद किला, मनोरमा की जीत पर बेलागंज में जश्न, एनडीए कार्यकर्ताओं ने खूब उड़ाए गुलाल, जमकर हुई आतिशबाजी

श्रीनारद मीडिया, प्रभात कुमार मिश्रा, गया (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी मनोरमा देवी के जीत पर एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं के जश्न मनाया। शनिवार को मतगणना से शुरूआती दौर से हीं मनोरमा देवी को भारी बढ़त हासिल होने के सूचना के साथ ही जदयू भाजपा सहित एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं ने हर्ष और उमंग का माहौल देखा गया। मतगणना शुरू होने के बाद से हीं जदयू के जिला मीडिया प्रभारी रविशंकर कुमार के बेलागंज स्थित आवास पर एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो गया था। परिणाम घोषित होते ही लोगों ने एकदूसरे को अबीर गुलाल लगा और मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।

मीडिया प्रभारी रविशंकर कुमार ने इसे ऐतिहासिक जीत करार देते हुए पूरे विधानसभा के मतदाताओं और समर्थको सहित एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकसित बिहार के श्रेणी में आज से बेलागंज भी शामिल हो गया है। 34 साल से विकास के कार्यो के लिए तरसता बेलागंज में अब विकास का नया अध्याय शुरू होगा। वहीं दूसरी तरफ भाजपा के वरिष्ट नेता और एनडीए के बेलागंज विधानसभा संयोजक कुमार सत्यशील ने कहा कि यह जीत किसी पार्टी या प्रत्याशी की नहीं। बल्कि यह जीत बेलागंज विधानसभा के जनता की जीत है। बिहार में डबल इंजन की सरकार द्वारा किए जा रहे विकास की रोशनी अब बेलागंज में भी पहुंचेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास और प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के सबका साथ सबका विकास की परिकल्पना पूरी होगी।

हर्ष व्यक्त करने वालों में भाजपा के वरिष्ट नेता महेश शर्मा, राजेंद्र राम, दिलीप कुमार, राजेश कुमार, शशि भूषण सिंह, राहुल सिंह परमार, अशोक शर्मा, समाजसेवी अमरेंद्र प्रियदर्शी, युवा सामाजिक कार्यक्रम रंजेश कुमार, जदयू नेता कमलेश त्रिपाठी, विपिन शर्मा, जयप्रकाश कुशवाहा, बिरजू कुमार उज्ज्वल, टोनी गुप्ता, शंकर चंद्रवंशी, रूपेश शर्मा, मुकुल कुमार, जयराम सिंह, जनक शर्मा, मोहित त्रिपाठी आदि लोग शामिल है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!