देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 140वीं जयंती एवं 52 वां सीवान जिला स्थापना दिवस समारोह मनाया गया

देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 140वीं जयंती एवं 52 वां सीवान जिला स्थापना दिवस समारोह मनाया गया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 140वीं जयंती एवं 52 वां सीवान जिला स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर प्रातः काल में प्रभात फेरी एवं माल्यार्पण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई । गांधी मैदान में कार्यक्रम का शुभारंभ श्री मंगल पांडे माननीय मंत्री स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग, बिहार सरकार के कर कमल के द्वारा किया गया

30 दिसंबर 3 दिसंबर 2024 को देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 140वीं जयंती एवं 52 व स्थापना दिवस समारोह के अवसर प्रातः काल में गांधी मैदान से राजेंद्र बाल उद्यान तक प्रभात फेरी जिला पदाधिकारी सीवान के नेतृत्व में निकाली गई प्रभात फेरी में जिला के वरीय पदाधिकारी गणों के साथ जिला के गण मन व्यक्ति एवं स्कूली छात्र-छात्राएं भारी संख्या में उपस्थिति रहीं।

गांधी मैदान में 11:00 पूर्वाहन में कार्यक्रम का शुभारंभ श्री मंगल पांडे माननीय मंत्री स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग, बिहार सरकार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर माननीय मंत्री एवं अन्य गणमान्य माननीय का स्वागत पुष्प गुच्छ ,शॉल एवं मोमेंटो देकर जिला प्रशासन के द्वारा किया गया।

माननीय मंत्री महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि सीवान जिला के 52 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मैं जिला वासियों को बधाई देता हूं । आगे सिवान जिला प्रगति के पद पर निरंतर अग्रसर होता रहे इसके लिए शुभकामनाएं भी देता हूं।

देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 140वीं जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर मैं अपनी श्रद्धा- सुमन उन्हें अर्पित करता हूं। यह अत्यंत ही हर्ष की बात है कि सीवान जिला का स्थापना दिवस जिला के सपूत एवं इस राष्ट्र के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है।

सीवान जिला एक ऐतिहासिक महत्व का जिला है। सीवान जिले का इतिहास स्वर्णिम रहा है।राष्ट्रीय आंदोलन के बौद्धिक आयाम को गढ़ने और उसके क्रांतिकारी आयाम को ऊर्जावान बनाने में सीवान की बड़ी भूमिका रही है। यहां के देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद, ब्रजकिशोर प्रसाद और फरीदपुर गांव के महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहरूल हक की भूमिका राष्ट्र निर्माण में अविस्मरणीय है। नरेंद्रपुर गांव के अमर शहीद उमाकांत सिंह के बलिदान को  हम याद करते हैं।
3 दिसंबर 1972 में स्थापित सीवान जिले के सामने कई चुनौतियां रहीं।लेकिन विगत 51 वर्षों में सरकारी योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन और जन सहभागिता से जिला विकास के पद पर निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है।


जिले के विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई योजनाओं को अमल में लाया जा रहा है।यहां विकास की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। इस जिला के हर कोने में विश्व स्तरीय प्रतिभाएं मौजूद हैं।उन्हें निखारने और प्रोत्साहन देने की परम आवश्यकता है। चाहे वह खेलकूद का क्षेत्र हो पढ़ाई का क्षेत्र हो चिकित्सा का क्षेत्र हो सेना अथवा सशस्त्र बल का क्षेत्र हो सिवान वासियों ने इन सभी क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी असीम प्रतिभा का लोहा बनवाया है तथा राज्य और राष्ट्र के विकास में बहुमूल्य योगदान दिया है ।

माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार जी के दूरदर्शी सोच के तहत विकसित बिहार बनाने हेतु प्राप्त मार्गदर्शन में पूरा राज्य विकास के पथ पर तीव्र गति से अग्रसर है।सरकार की समस्त विकासपरक एवं कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम तक पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। सामाजिक सौहार्द के साथ रह रहे जिलावासियों को सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सरकार तत्पर है ।

आप सभी के सहयोग से स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में चाहे वह गरीबों के लिए स्वास्थ्य बीमा/आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराना या सरकारी अस्पतालों में उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना, कानून व्यवस्था की स्थापना करना प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ पहुंचाना, भूमि विवाद का समाधान कराना,सरकारी विद्यालयों में बेहतर व्यवस्था के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना, आंगनबाड़ी केंद्रों के सशक्तिकरण के माध्यम से नौनीहालों को समुचित पोषण उपलब्ध कराना, बिजली की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित कराना, अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु अनेकों योजनाओं का सफल कार्यान्वयन,सिवान जिले के दर्शनीय स्थलों पर पर्यटन को बढ़ावा देना आदि क्षेत्रों में हमने लगातार बेहतर कार्य किया है और इस दिशा में सतत आगे भी तीव्र गति सेकार्य होता रहेगा।

सीवान जिला के चौमुखी विकास के लिए जिला प्रशासन, सिवान कृत संकल्पित है। तो, आइये हम सभी संकल्प लें कि, नैतिक मूल्यों एवं नीतियों का अनुपालन करते हुए स्वच्छता एवं हरियाली को बढ़ाते हुए, विकास की नई ऊंचाइयों एवं नए आयाम को प्राप्त करेंगे तथा वैश्विक जगत में सिवान जिला एवं संपूर्ण बिहार को सशक्त रूप में स्थापित करेंगे।

इसी के साथ जिला के 52 वीं स्थापना दिवस के अवसर पर मैं पुनः एक बार आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने वाणी को विराम देता हूं। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की विभिन्न योजनाओं से आच्छादित लाभुकों को लाभ एवं लाभ राशि का वितरण माननीय मंत्री महोदय के कर कमलों के द्वारा किया गया।

इनमें प्रमुख रूप से बंदोबस्ती पर्चा वितरण, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का वितरण, उद्योग विभाग के सौजन्य से विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण का वितरण,अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत लाभ राशि, मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत राशि, जीविका योजना के तहत लाभुकों को ऋण राशि का वितरण, दिव्यांग जनों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल का वितरण, दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।

वितरण समारोह के पश्चात माननीय मंत्री महोदय के साथ सभी आगंतुक गणमान्य माननीयों के द्वारा गांधी मैदान में बनाए गए विभिन्न विभागों के द्वारा आकर्षक स्टॉल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में माननीय मंत्री महोदय ने स्टाल में प्रदर्शित बिहार सरकार की योजनाओं को आकर्षक ढंग से प्रचारित करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सराहना की।

आभार- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सीवान।

Leave a Reply

error: Content is protected !!