महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस बने मुख्यमंत्री, शिंदे और अजित ने ली डिप्टी सीएम की शपथ
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के आजाद मैदान में सीएम पद की शपथ ली. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्होंने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. देवेंद्र दक्षिण-पश्चिम नागपुर से विधायक हैं. उन्होंने मराठी में शपथ ली.
महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री, एनडीए नेता शामिल हुए.
शिंदे और अजित पवार ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ
शिवेसना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. दोनों को राज्यपाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. हालांकि शिंदे ने आखिरी समय तक अपना पत्ता नहीं खोला था. सस्पेंस बरकरार रखा था. वहीं अजित पवार ने बुधवार को ही साफ कर दिया था कि वो डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. जब फडणवीस, शिंदे और अजित पवार संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, उस समय अजित पवार ने कहा था कि वो तो शपथ लेने वाले हैं. दरअसल पत्रकारों ने शिंदे से पूछा कि क्या वह और एनसीपी प्रमुख अजित पवार भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे?
इसपर शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, शाम तक इंतजार करें”. लेकिन शिंदे को बीच में ही रोकते हुए एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा, “शाम तक उनका समाज आएगा, मैं शपथ लूंगा, मैं इंतजार नहीं करूंगा”. इस पर सभी हंसने लगे. लेकिन तभी अजित पवार को जवाब देते हुए शिंदे ने कहा, “दादा (अजित पवार) को सुबह और शाम दोनों समय शपथ लेने का अनुभव है”. शिंदे के इस बयान पर वहां मौजूद लोग ठहाका लगाकर हंसने लगे.
महायुति सरकार के शपथ ग्रहण में मुकेश अंबानी सहित ये हुए दिग्गज हुए शामिल
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. साथ ही भारत रत्न सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली के साथ समारोह में शामिल हुए. इसके अलावा बॉलीवुड स्टार भी समारोह के गवाह बने. जिसमें अभिनेता रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, शाहरुख खान, सलमान खान और संजय दत्त सहित कई स्टार भी शपथ ग्रहण में शामिल हुए.
कई दौर की बैठक और मंथन के बाद मुख्यमंत्री पर हुआ फैसला
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति की धमाकेदार जीत के बाद मुख्यमंत्री के नाम को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी. चुनाव रिजल्ट आने के बाद शिंदे और अजित पवार ने भी मुख्यमंत्री पद के लिए दांव लगाया था. हालांकि बीजेपी ने भी साफ कर दिया था, इस बार मुख्यमंत्री तो उनकी ही पार्टी से होगा. आखिर-आखिर में खबर आई कि शिंदे नाराज हो गए हैं और अपने गांव सतारा चले गए. इस बीच उनकी पीएम मोदी और अमित शाह से फोन पर बात हुई, जिसके बाद शिंदे ने दूसरे ही दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा कि बीजेपी जो फैसला लेगी वो उनको मंजूर होगा. सरकार बनाने में उनकी ओर से कोई अड़चन नहीं है.
समारोह में चार चांद लगाने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स ने भी शिरकत की. सलमान खान, शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर, रणवीर सिंह, माधुरी दीक्षित जैसे स्टार्स को स्पॉट किया गया.
महाराष्ट्र सरकार के शपथ समारोह में बॉलीवुड सेलेब्स ने लगाया चार चांद
बॉलीवुड के किंग खान जब समारोह में पहुंचे तो उन्हें मुकेश अंबानी की बहू राधिका मर्चेंट के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और फिर चिट-चैट की. अभिनेता संजय दत्त भी महाराष्ट्र सरकार के शपथ समारोह में शामिल हुए. इसके अलावा कैलाश खेर और उनकी मंडली आजाद मैदान में महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में परफॉर्म करने वाली है.
महाराष्ट्र की राजनीति में बढ़ता गया देवेंद्र फडणवीस का कद
विधानसभा चुनाव जीतने के बाद देवेंद्र फडणवीस बीजेपी और महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा नाम बन चुके थे. एक के बाद एक वो राजनीति में सफलता की सीढ़ी पर चढ़ते चले गए. साल 2004, 2009, 2014, 2019, 2024 के सभी चुनावों में उन्होंने जीत दर्ज की. 2009 में वो नागपुर वेस्ट की जगह नागपुर साउथ वेस्ट से प्रत्याशी बने, यहां भी उन्होंने जीत का परचम लहरा दिया.
साल 2013 में फडणवीस को महाराष्ट्र में बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. इसके बाद 2014 में पहली बार वो सत्ता पर काबिज हुए. देवेंद्र फडणवीस प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. महाराष्ट्र अघाड़ी के दलों में टूट के बाद सरकार गिर गई. प्रदेश में साल 2022 को महायुति की सरकार बनी जिसमें फडणवीस महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बने.
- यह भी पढ़े…………….
- पुरुषों को भी मासिक धर्म होता, तो पता चलता- सुप्रीम कोर्ट
- आप 33 साल तक मुआवजा नहीं रोक सकते- सुप्रीम कोर्ट
- मस्जिदों में मंदिर क्यों ढूंढे जा रहे है?
- मोबाइल के बिना 100 में से 71 बच्चे नहीं रह सकते हैं,क्यों?