स्वर्ण कारोबारी लूटकांड मामला, फायरिंग कर की गई थी लूट, छह प्रख्यात अपराधी गिरफ्तार

स्वर्ण कारोबारी लूटकांड मामला, फायरिंग कर की गई थी लूट, छह प्रख्यात अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के किशनगंज जिले में स्वर्ण कारोबारी से लूटकांड मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। बंदूक से फायरिंग कर आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने छह प्रख्यात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।किशनगंज के मुख्य बाजार बिशनपुर में एक स्वर्ण कारोबारी के साथ हुए लूटकांड मामले में पुलिस ने उद्भेदन करते हुए एक डकैती गिरोह का पर्दाफाश किया है। जहां पुलिस ने कुल छह अपराधियों को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया है।

 

मामले की जानकारी एसडीपीओ गौतम कुमार ने गुरुवार संध्या प्रेस वार्ता कर दी है।ममालूम हो कि बीते रविवार को स्वर्ण कारोबारी कैलाश अग्रवाल के बेटे सन्नी अग्रवाल और उनके स्टॉफ अतहर आलम के दुकान जाने के क्रम में एक काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल पर तीन अपराधी सवार होकर हथियार लहराते हुए फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिए थे।

 

इस पर बिशनपुर थाना कांड संख्या 23/24 दर्ज किया गया और मामले की उद्भेदन हेतु SP सागर कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ गौतम कुमार, SHO रंजन कुमार सहित अन्य अधिकारियों संग एक टीम गठित किया गया। जहां एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि मामले पर साजिशकर्ता मूंगालाल साहा है।

 

जो घटना से दो दिन पहले सद्दाम और नूरसेद के साथ मिलकर बिशनपुर बाजार स्थित स्वर्ण कारोबारी के दुकान और घर को दिखाया तथा घर से दुकान जो कि प्रत्येक दिन दुकान का ग्राहकों के ऑर्डर वाला जेवरात घर से दुकान जाया करता था, जिसके बाद उक्त घटना को अंजाम दिया गया है।एसडीपीओ ने आगे बताया कि उद्भेदन में लूटे गए जेवरात, एक मोटर साइकिल, छह मोबाइल फोन, एक बैग के साथ छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मो. सद्दाम (जोकीहाट-अररिया निवासी), मो खुद्दाम (जोकीहाट-अररिया), मो तनवीर आलम (जोकीहाट-अररिया), लालू उर्फ डेविड (महलगांव-अररिया), नूरसेद (रौटा-पूर्णिया), मूंगालाल (बिशनपुर-किशनगंज) के रूप में हुई है। इन अपराधियों में से कुल पांच अपराधियों का पूर्व में कई अपराधिक इतिहास भी रहा है। सभी को गिरफ्तार कर पुलिस न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़े

P. M. Classes में Monthly Tset का परिणाम घोषित, आदित्य राज टॉपर रहे।

विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय में डॉ राजेंद्र प्रसाद  का जयंती मनाया गया 

सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ  कलश यात्रा के साथ प्रारंभ

ट्रेन हादसे में घायल का  ईलाज के दौरान मौत

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!