50 हजार का इनामी कुख्यात गया में गिरफ्तार: 2020 में हुई हत्या के आरोप में था फरार
टॉप-10 में है शामिल; बेला बाजार में पकड़ा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गया में अपराध पर शिकंजा कसने के लिए एसएसएपी के निर्देश पर लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल और 50,000 रुपए के इनामी कुख्यात अपराधी कृष्णा यादव को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधी की गिरफ्तारी बेलागंज के बेला बाजार से की गई है। वह पंचानपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पंचानपुर थाना क्षेत्र के बाली गांव का रहने वाले कृष्णा यादव पर कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
टिकारी थाना क्षेत्र में 2020 में हुए एक हत्याकांड में उसकी भूमिका पाई गई थी। लंबे समय से फरार इस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए गया पुलिस ने तकनीकी और पारंपरिक तरीके से सूचना जुटा रही थी। इस बीच सूचना मिली कि कृष्णा यादव बेला बाजार में मौजूद है। पुलिस ने तुरंत वहां छापेमारी की छापेमारी के दौरान, पुलिस को देख कृष्णा यादव भागने लगा। लेकिन पुलिस टीम ने सशस्त्र बल की मदद से उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में उसने अपनी पहचान स्वीकार कर ली।कुख्यात के खिलाफ मामलों की फेहरिस्त कृष्णा यादव पर हत्या, फायरिंग और लूट समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। 2020 के एक हत्याकांड में उसने फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। उस कांड के एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य की तलाश जारी है। गया पुलिस का कहना है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़े
P. M. Classes में Monthly Tset का परिणाम घोषित, आदित्य राज टॉपर रहे।
विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय में डॉ राजेंद्र प्रसाद का जयंती मनाया गया
सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ
ट्रेन हादसे में घायल का ईलाज के दौरान मौत