सुलेखा हत्या कांड में शामिल 50-50 हजार रुपये का दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
खगड़िया जिला के पसराहा थाना पुलिस के सहयोग से एसटीएफ ने दोनों इनामी बदमाश को पकड़ा खगड़िया. सुलेखा देवी हत्या कांड के नामजद आरोपित 50-50 हजार रुपये का इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया.
पसराहा थाना पुलिस के सहयोग से एसटीएफ (एसओजी-03) पटना के संयुक्त कार्रवाई में 50-50 हजार रुपये के दो ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. एक ईनामी को मानसी थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर व दूसरा ईनामी बदमाश को बेलदौर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा के दिया निर्देश पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
बताया जाता है कि पसराहा थाना क्षेत्र के महद्दीपुर गांव में किसान सुलेखा देवी की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी. भूमि विवाद को लेकर सुलेखा देवी की हत्या 8 जुलाई 2023 को किया गया था. उक्त हत्या में शामिल बदमाश राजदेव सिंह व विशुनदेव सिंह फरार चल रहा था. एसपी ने दोनों बदमाशों के विरुद्ध 50-50 हजार रुपये का ईनामी घोषित किया था.
एसटीएफ ने पसराहा पुलिस के सहयोग से कुख्यात ईनामी बदमाश महद्दीपुर निवासी कुलो सिंह के पुत्र राजदेव सिंह, रामोतार सिंह के पुत्र विशुनदेव सिंह को गिरफ्तार किया गया. दोनों बदमाशों के विरुद्ध पसराहा थाना में हत्या, हत्या का प्रयास जैसे कई कांड दर्ज है. मालूम हो कि भूमि विवाद को लेकर महद्दीपुर बहियार में सुलेखा देवी की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी.
भूमि विवाद को लेकर सुलेखा देवी के पति व देवर की हत्या भी बदमाशों द्वारा की गयी थी. बताया जाता है कि दोनों ईनामी बदमाश के विरुद्ध पसराहा थाना कांड संख्या 39/14, दिनांक 28 अप्रैल 2014, पसराहा थाना कांड संख्या 182/23, दिनांक 08 जुलाई 2023 दर्ज है. छापेमारी में पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास, पुलिस अवर निरीक्षक सह अपर थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडेय, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज यादव शामिल थे.
यह भी पढ़े
अररिया में व्यवसायी से लूट मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, हथियार और रुपए बरामद
जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का रिजल्ट हुआ प्रकाशित
स्टेटिक दंडाधिकारी जसवंत सिंह ने छात्राओं के साथ किया दुर्व्यवहार
डीएम जी. कृष्णैया हत्या कांड की बरसी
रेप-मर्डर केस : ढाई घंटे में गिरफ्तारी, 25 दिनों में जांच पूरी, सिर्फ 61 दिन में मिला न्याय