अररिया में व्यवसायी से लूट मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, हथियार और रुपए बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
अररिया के आरएस थाना क्षेत्र के प्लाई फैक्ट्री से 100 मीटर की दूरी पर व्यवसायी से लूट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बाइक से आए बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर 2.60 लाख रुपए नगद और अन्य जरूरी कागजात को लूट लिया। वहीं घटना के बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में नरपतगंज थाना क्षेत्र के बीबीगंज वार्ड संख्या आठ निवासी संजय यादव और पूर्णिया के जानकीनगर थाना क्षेत्र के जानकी नगर वार्ड संख्या 6 निवासी मोहम्मद मोजीब का नाम शामिल है।इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने प्रेसवार्ता कर दी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 23 नवंबर की सुबह आरएस थाना क्षेत्र के प्लाई फैक्ट्री से 100 मीटर की दूरी पर बैद्यनाथपुर जाने वाले सड़क पर व्यवसायी से बिना नंबर प्लेट वाली बाइक से आए अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।
इसके बाद व्यवसायी के लिखित आवेदन पर आरएस थाना में मामला दर्ज किया गया था।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, बाइक, 9500 रुपए नगद, स्टांप मोहर, आधार कार्ड, 2 मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी संजय यादव पर जिले के अन्य थानों में भी कई आपराधिक मामले दर्ज है।
यह भी पढ़े
जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का रिजल्ट हुआ प्रकाशित
स्टेटिक दंडाधिकारी जसवंत सिंह ने छात्राओं के साथ किया दुर्व्यवहार
डीएम जी. कृष्णैया हत्या कांड की बरसी
रेप-मर्डर केस : ढाई घंटे में गिरफ्तारी, 25 दिनों में जांच पूरी, सिर्फ 61 दिन में मिला न्याय