चौपाल में पराली जलाने से होने वाले नुकसानों की दी गयी जानकारी

चौपाल में पराली जलाने से होने वाले नुकसानों की दी गयी जानकारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की बहादुरपुर पंचायत के राजस्व ग्राम उसरी इन्दौली में किसान चौपाल का आयोजन कर किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। बहादुरपुर पंचायत के किसान सलाहकार राकेश कुमार गिरि ने कृषि यांत्रीकरण योजना एवं बिहार कृषि एप के बारे में बताया।

बीज वितरण के विषय में भी जानकारी दी गई और बताया गया कि जिन किसानों को मसूर बीज या हरा मटर लगाना है, वे लोग ऑनलाइन आवेदन कर बीज प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन करने के लिए किसान रजिस्ट्रेशन लाने पर पंचायत कृषि कार्यालय से ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा। किसान को परली जलाने से होने वाले नुकसान के विषय में बताया गया। बताया गया कि इससे मिट्टी की उर्वरता कम होती है। साथ ही वायु प्रदूषित हो जाती है।

पराली जलाने पर मिट्टी में उपस्थित सूक्ष्म मित्र कीट नष्ट हो जाते हैं जिससे मिट्टी की उर्वरता कम हो जाती है और फसल उत्पादन पर खराब प्रभाव पड़ता है। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि पीएम किसान योजना में किसान को अपना बैंक खाता एनपीसीआई से लिंक कराने तथा अपना ईकेवाईसी करने का सुझाव दिया गया। कृषक हित समूह के गठन के विषय में बताया गया।

समूह बन जाने से होने वाले फायदा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उपस्थित किसान कृषि योजनाओं की जानकारी प्रकार काफी खुश हुए और उसे पर अमल करने पर सहमति जताई और अगली मीटिंग में समूह निर्माण के लिए सभी लोग सहमत हुए।

 

इस बैठक में पंचायत के उप मुखिया भरत साह, पंचायत समिति सदस्य समीउल्लाह अंसारी उर्फ छोटे, वार्ड सदस्य धर्मेंद्र यादव,मुन्ना साह, सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश कुमार सिंह ,किसान सलाहकार राकेश कुमार गिरि, अनिल कुमार प्रसाद, किसान जितेंद्र यादव, जवाहर लाल यादव, रंजीत यादव, राजेंद्र यादव, अब्दुल क्यूम, हरेंद्र यादव,चुनमुन देवी, लीलावती देवी ,कलावती देवी, ललन यादव सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

कृषक हित समूह और महिला खाद्य सुरक्षा समूह बनाकर किसान करें कलस्टर में खेती

आजादी के बाद से अब तक अध्यक्ष पद पर रामायण सिंह के परिवार का दबदबा कायम

खापबनकट में कचरा प्रबंधन अपशिष्ट प्रसंकरण इकाई का हुआ उदघाटन

पिंक एंड ब्लू – सिंबियोटिक लिविंग ने नई दिल्ली में 5वें वार्षिक पॉश कॉन्क्लेव और पुरस्कार समारोह का आयोजन किया

सिधवलिया की खबरें : वैदिक मंत्रोच्चारण से गूंजयमान हो रहा क्षेत्र

सीवान की खबरें :  अंचलाधिकारी ने किया भूमि विवाद का निपटारा

गंगापार तौफिर देवी दियारा में  मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन, हथियार बनाते 4 कारीगर गिरफ्तार

बांका में हथियार की खरीद बिक्री को लेकर पुलिस ने छापेमारी, मौके से अपराधी को किया गिरफ्तार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!