मुस्लिम लड़की ने अपने प्यार के लिए किया धर्म परिवर्तन, प्रेमी के साथ हिंदू रीति-रिवाज से लिए 7 फेरे,पुलिस से मांगी सुरक्षा

मुस्लिम लड़की ने अपने प्यार के लिए किया धर्म परिवर्तन, प्रेमी के साथ हिंदू रीति-रिवाज से लिए 7 फेरे,पुलिस से मांगी सुरक्षा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है,जहां एक मुस्लिम लड़की ने अपने प्यार के लिए अपना मजहब छोड़ दिया और हिंदू लड़के के साथ हिंदू रीति-रिवाज से 7 फेरे लिए हैं। हालांकि लड़की ने पुलिस ने सुरक्षा की मांग भी की है।

मुस्लिम युवती फरजाना ने यामिनी बनकर से सात फेरे लिए हैं।फरजाना ने मजहब का बंधन तोड़कर मंदिर में अपने प्रेमी से शादी की है।बरेली के देवरनियां थाना क्षेत्र के कस्बा मुडिया जागीर की रहने वाली फरजाना ने प्यार के लिए अपना घर परिवार और मजहब छोड़ दिया। उसने इस्लाम धर्म छोड़ दिया और सनातन धर्म में अपनी आस्था जताते हुए अपना नाम और धर्म भी बदल दिया। फरजाना ने यामिनी बनकर अपने प्रेमी के साथ मंदिर मे शादी कर ली।दोनों की उम्र करीब तेइस साल बताई जा रही है।

फरजाना अपने घर पर ही जरी जरदोजी का काम करती थी। पास में ही रहने वाला उसका प्रेमी करन रुद्रपुर की एक फैक्टरी में काम करता है।फरजाना दो साल पहले करन के संपर्क में आई।दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर फोन पर दोनों की बातें होने लगीं। इसके बाद दोनों का प्यार परवान पर चढ़ गया।

बताया जा रहा है कि फरजाना की शादी उसके घरवाले कहीं और कर रहे थे।इससे परेशान होकर फरजाना शुक्रवार को अपना घर छोड़कर प्रेमी करन के घर चली आई और मंदिर में शनिवार सुबह दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। इस दौरान करन के परिवार वाले मौजूद रहे।वहीं फरजाना ने अपना नाम यामिनी रख लिया।शादी करके वह बहुत खुश है। उसने पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की है।

यह भी पढे़

सूर्यनारायण मन्दिर प्रांगण में यज्ञ समिति का चुनाव संपन्न

सीवान की खबरें :  दान करने से जन्मों जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं – केन बाबा

छपरा में जदयू का एक दिवसीय  कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए हजारों कार्यकर्ता  

सीरिया के चार शहरों पर विद्रोहियों का कब्जा, इस्राइल को युद्ध का एक और मोर्चा खुलने का डर

धनबाद में पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने के फिराक में था अपराधी

हृदयनगर रोड में लूटकांड में दो अपराधी को पुलिस ने दबोचा

दारौंदा के दो मुखिया राष्ट्रपति द्वारा होंगी सम्मानित।

Leave a Reply

error: Content is protected !!