मोतिहारी में अपराध कि योजना बनाते 2 आरोपी गिरफ्तार
लूट कांड को दे चुके है अंजाम, देसी कट्टा और गोली बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी में पुलिस ने अपराध की योजना बनाते 2 अपराधियों को देसी कट्टा, गोली और पैसे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में केसरिया में हुए लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। दोनों अपराधी की गिरफ्तारी केसरिया थाना के राजपुर जीरात मलंगबाबा स्थान से हुई है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार कार्रवाई की गई।दरअसल पीपराकोठी थाना क्षेत्र और केसरिया थाना क्षेत्र में हुए गैस गोदाम में लूट करने वाले अपराध कर्मी कुछ अपने अन्य साथियों के साथ राजपुर जिरात मंलगबाबा स्थान के पास पहुंचे है।
केसरिया अंचल निरीक्षक मुनीर आलम के नेतृत्व में छापेमारी की गई। पकड़े गए अपराधियों में राहुल कुमार और मंजित कुमार का नाम शामिल है।
छापेमारी टीम में डीएसपी जितेश पांडेय, सीआई मुनिर आलम, केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार, पिपरा कोठी थानाध्यक्ष खालिद अख्तर, तुरकौलिया थानाध्यक्ष राजरूप राय, पुअनि बादशाह योहान, विनित कुमार, भानु प्रताप द्विवेदी शामिल थे।
यह भी पढ़े
राज्यसभा के सभापति के खिलाफ विपक्ष ला सकता है अविश्वास प्रस्ताव!
कंपनियों को सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए रिश्वत क्यों देनी पड़ती है?
अमेरिका के अरबपति कारोबारी जॉर्ज सोरोस एक बार फिर चर्चा में क्यों है?
वर्गवार जनसंख्या संतुलन बनाए रखना क्यों आवश्यक है?
वर्गवार जनसंख्या संतुलन बनाए रखना क्यों आवश्यक है?