पटना में पार्षद के भतीजे को अपराधियों ने मारी गोली

पटना में पार्षद के भतीजे को अपराधियों ने मारी गोली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

लूटपाट के दौरान घटना को दिया अंजाम
श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार की राजधानी पटना में आपराधिक घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रही है. जिसे लेकर आम लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं. जिला के मनेर में अपराधियों ने वार्ड पार्षद के भतीजे से लूटपाट करने लगे. जिसका विरोध करने पर गोली मारकर फरार हो गए. यह घटना श्रीनगर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 की बताई जा रही है.

बता दें कि अपराधी पार्षद के भतीजे का बाइक, लैपटॉप समेत कई सामान लूटकर बिहटा की ओर फरार हो गए. यह मामला रविवार देर रात की बताई जा रही है. मनेर नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 के पार्षद अभिषेक राज ने बताया कि उनका भतीजा पटना में कहीं काम करता है और वापस देर रात अपनी बाइक से घर लौट रहा था.

इसी बीच श्रीनगर तेल डिपो के पास कुछ अपराधियों ने बाइक, लैपटॉप सहित अन्य सामान हथियार के बल पर लुट लिए. उसके बाद उनके भतीजे के पेट में गोली मार दी.सड़क किनारे तड़पता देख राहगीरों ने दी परिजन को सूचना घटना के बाद पार्षद का भतीजा सड़क किनारे गड्ढे में गिरा हुआ था.

राहगीरों ने तड़पते देख पूछताछ की तो वार्ड पार्षद अभिषेक राज का भतीजा कुंदन कुमार बताया. लोगों ने इसकी जानकारी वार्ड पार्षद को मोबाइल फोन पर कॉल कर दी. जिसके बाद इलाज के लिए पटना के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जहां उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है.

वही मामले की जांच में डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा व मनेर थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी जुटे हुए हैं.

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें : गुरु कृपा के बिना इस जगत में कुछ भी संभव नहीं

पुलिस और गौतस्करों में मुठभेड़ पुलिस की गोली लगने से दो गौतस्कर घायल पुलिस ने कुल 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार

छपरा के वूडबाइन स्कूल ने फिर इतिहास रचा छः छात्र सिमुलतला के लिए चयनित हुए

Leave a Reply

error: Content is protected !!