मांझी के ताजपुर में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिला के मांझी प्रखंड के ताजपुर बाजार स्थित ताजपुर डूमाईगढ़ मुख्य रोड पर बने डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन मंगलवार को मांझी प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि राजेश प्रसाद, पूर्व मुखिया विजय सिंह द्वारा फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया। इसके पहले वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई।
डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन हो जाने के बाद से क्षेत्र के छात्रों को पढ़ाई के क्षेत्र में काफी मदद मिलेगी इसी को देखकर डिजिटल लाइब्रेरी की यहां पर शुरुआत की गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए संकेत कुमार सिंह ने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी में बच्चों को पढ़ने के लिए कंप्यूटर के साथ शांतिपूर्ण बतावरण की व्यवस्था की गई है जहां पर बच्चे आराम से अपने मिलने वाले होमवर्क को कर सकेंगे तथा उन्हें अत्याधुनिक सुविधा डिजिटल के माध्यम से दी जाएगी ताकि किसी भी तरह के परेशानियों का सामना न करना पड़े। मौके पर अमरेश सिंह, कुंदन सिंह, रजत दुबे ,मुरारी सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
औरंगाबाद में पूर्व पैक्स अध्यक्ष हत्याकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, 6 लोगों ने किया था मर्डर
उत्पाद टीम पर हमला मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार
पटना में पार्षद के भतीजे को अपराधियों ने मारी गोली
सिधवलिया की खबरें : गुरु कृपा के बिना इस जगत में कुछ भी संभव नहीं
छपरा के वूडबाइन स्कूल ने फिर इतिहास रचा छः छात्र सिमुलतला के लिए चयनित हुए