सिधवलिया की खबरें : काम,क्रोध,अभिमान,लोभ आदि से मनुष्य का मनुष्यत्व हो जाता है समाप्त

सिधवलिया की खबरें : काम,क्रोध,अभिमान,लोभ आदि से मनुष्य का मनुष्यत्व हो जाता है समाप्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

काम,क्रोध,अभिमान,लोभ आदि से मनुष्य का मनुष्यत्व समाप्त हो जाता है एवं उसका अस्तित्व का पतन शीघ्र हो जाता है l उक्त बातें सिधवलिया प्रखंड के बुधसी पंचायत के सिधवलिया गाँव मे आयोजित महारुद्र सह शिव महा पुराण कथा के दूसरे दिन प्रवचन करता श्री निर्भयानंद जी महाराज ने श्रोताओं से कही l उन्होंने कहा कि किसी भी चीज का अभिमान, घमंड एवं अहंकार नही करना चाहिए, चाहे वह पद प्रतिष्ठा हो या धन हो, रूप और ज्ञान हो या बल हो, इसका कभी अभिमान नही करना चाहिए l उन्होंने कहा कि अभिमान प्रभू को सहन नही होता है l जैसे,पद का अभिमान राजा दक्ष को हुआ था, लेकिन उनका विनाश हो हो जाता है l इसलिए हर मनुष्य को सादगी मे जीना चाहिए l

तदोपरान्त, महाराज निर्भयानंद जी के भजन ‘ करते हो तुम्ही,कराते हो तुम्ही” को सुनकर श्रोता झूम उठे l मौक़े पर,बिहारी बाबू, गोपाल दास जी महाराज ,विकास कुमार,प्रिंस कुमार,मनीष प्रजापत्ति सहित अन्य श्रोता उपस्थित थे l

 

ट्रैक्टर ट्रॉली  को वाहन मालिक को सौंपा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने न्यायालय के आदेशानुसार आठ माह पूर्व सिकटिया गाँव मे एक मामले मे बरामद ट्रॉली सहित ट्रैक्टर को वाहन मालिक को सौंप दिया l थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि सिकटिया गाँव के शंकर सिंह का ट्रैक्टर (ट्रॉली सहित) इसी गाँव मे एक दुर्घटना के मामले मे आठ माह पूर्व प्राथमिकी कर बरामद किया गया था ,जिसे न्यायालय के आदेश पर,ट्रॉली सहित ट्रैक्टर को शंकर सिंह को सौंप दिया गया l

 

मंगोलपुर में छापेमारी कर 662 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाना के थानाध्यक्ष अमित कुमार साह के निर्देश पर महम्मदपुर डायल 112 पुलिस ने थाने क्षेत्र के मंगोलपुर गाँव मे छापेमारी कर 662 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध कर एक पिकअप को जब्त किया l थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मंगोलपुर गाँव मे छापेमारी के दौरान पिकअप पर लदे भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब को बरामद कर पिकअप को जब्त किया तथा एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया l

यह भी पढ़े

  घर के बारह खड़ी महिलाओं को स्कॉर्पियो ने रौदा, एक की मौत

मां की दवा लेने गए  युवक की एकमा में संदेहास्पद स्थिति में मौत

देश की दस प्रमुख खबरें

सिसवन की खबरें : राजस्व कैंप का आयोजन किया गया

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!