जहानाबाद में अपराधियों ने मामा-भांजे पर बरसायी गोलियां, एक की मौत दूसरा अस्पताल में भर्ती

जहानाबाद में अपराधियों ने मामा-भांजे पर बरसायी गोलियां, एक की मौत दूसरा अस्पताल में भर्ती

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के जहानाबाद में एक बार फिर से गोलियों की गूंज सुनाई पड़ी है. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दूसरा घायल हो गया है. मृतक की शिनाख्त जाठु मांझी (उम्र 40 वर्ष) के रूप में हुई है. यह घटना घोसी थाना क्षेत्र के आजाद नगर की है,मामा-भांजे को अपराधियों ने मारी गोली :बताया जाता है कि जिन दो लोगों की गोली मारी गई, वो आपस में मामा-भांजे हैं.

जाठु मांझी का भांजा बाबू चंद्र मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि गंभीर अवस्था देखते हुए उसे पीएमएसीएच रेफर कर दिया गया है.हल्ला करने पर अंधाधुंध फायरिंग : घायल बाबू चंद्र मांझी ने बताया कि सोमवार की रात हमारे गांव में 7 लोग जानवर चोरी करने पहुंच गए. जब वे खोल रहे थे, तभी हम लोग आवाज सुनकर जग गए. हल्ला करने लगे, तभी उन लोगों द्वारा हम लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई.

”मेरे मामा जाठु मांझी को सिर में गोली लगी. जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. अपराधियों ने मुझे पैर में गोली मार दी. जिसके कारण हम भी गंभीर रूप से घायल हो गये. जैसे ही गांव के लोग जगे तभी अपराधी मौके से फरार हो गए.”- बाबू चंद्र मांझी, सदर अस्पताल में इलाजरत घायलजांच में जुटी पुलिस :

इस घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.आजाद नगर गांव में गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है और एक व्यक्ति घायल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना का कारण क्या है, जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. संजीव कुमार, एसडीपीओ 2

यह भी पढ़े

हेडमास्टर की तरह डांटते हैं सभापति- मल्लिकार्जुन खरगे

सोरोस और अडाणी विवाद पर कांग्रेस बनाम भाजपा क्यों हो रहा है?

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से क्यों मिले औवेसी?

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के लिए लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हंगामा हुआ

मशरक की खबरें :  बिहार पुलिस के सिपाही का निधन, शोक

Leave a Reply

error: Content is protected !!