बर्खास्त शिक्षक नेता ब्रजवासी के एमएलसी बनने पर शिक्षकों में खुशी
*खूब उड़े अबीर व गुलाल, एक-दूसरे को खिलायी मिठाइयां
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
तिरहुत स्नातक चुनाव में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष और बर्खास्त शिक्षक वंशीधर ब्रजवासी की जीत पर सीवान जिला कमेेटी के शिक्षक नेताओं ने जिलाध्यक्ष महेश प्रभात के नेतृत्व में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। शिक्षक नेता श्री प्रभात ने कहा कि ब्रजवासी जी की जीत राजनीति गलियारे में एक लंबी लेकर खींचेगी और राजनीतिज्ञों के लिए एक नए रास्ते का सबेरा हुआ है। क्योंकि ब्रजवासी जी की जीत की शिक्षकों एकजुटता रही।
इसके चलते राजनीति के सारे समीकरण के मिथ्या साबित हुए। वहीं सच बोलने की सजा पर बर्खास्त करने वाले हाकिमों को तिरहुत के प्रबुद्धजनों ने ब्रजवासी जी को जिताकर सजा को आशीर्वाद में बदल दिया। अब शिक्षकों का प्रतिनिधि सदन के अंदर मजबूती से शिक्षकों की समस्या को रखेंगे व उसका निराकरण कराएंगे।
मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष पूनम कुमारी ने कहा कि इस चुनाव को नोट के नजरिये से देखने वाले वोट के सौदागरों के लिए भी सीख है। इस मौके पर शिक्षक प्रेम किशोर पांडेय, विद्यानंद ओझा विनाय कुमार, प्रभात सिंह, महासचिव विनोद कुमार, विनय तिवारी, आतिश कुमार, पिंटू कुमार विजय कुमार, राजीव रंजन तिवारी, विनोद कुमार सिंह, सरफराज अहमद अनिल यादव, सतीश कुमार आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : मरते समय नारायण का नाम लेने से अजामिल को मोक्ष मिल गया
बिहार के गया में बीडीओ गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
बड़ी वारदात को अंजाम देने के मकसद से इकट्ठा हुए थे अपराधी, पुलिस ने हथियार के साथ 4 बदमाशों को दबोचा
हमको तो लगता है कि लालू बुढ़ापा में सठिया गए हैं- सांसद लवली आनंद
एसपी ने बड़हरिया थाने का किया औचक निरीक्षण
भारत की ट्रेन पाकिस्तान में क्यों खड़ी है?
फसल चक्र विधि से खेती करने से होगा मृदा में सुधार व मिलेगी मृदा को खाद