70 लाख रुपये की स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार
गोपालगंज में गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, भेजा गया जेल
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के बतरदेह नहर सयफन के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर पुलिस ने स्मैक समेत कई एटीएम कार्ड, पास बुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बरौली थाना क्षेत्र के बतरदेह गांव निवासी शिवजी दास के बेटे बिट्टु दास के रूप में की गई,घटना को लेकर बताया गया कि बरौली थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद छापेमारी कर 539.75 ग्राम स्मैक, 4 एटीएम कार्ड, पास बुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट बरामद किया गया।
बरामद स्मैक की कीमत 70 लाख बताई जा रही है। सदर एसडीपीओ 2 अभय रंजन ने कहा कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की गई। उसने बताया कि वह आला गांव निवासी विजयमल यादव के लिए काम करता था। इसके बाद विजयमल के घर में छापेमारी की गई।
यह भी पढ़े
घर में घुसकर तीन बच्चों की मां को मारी गोली, पुलिस बोली- प्रेम प्रसंग में हुई है हत्या
ग्रामीणों ने संसद हमले के शहीदों को दीं श्रद्धांजलि
किसान चौपाल के समापन में किसानों को दी गई कृषि विभाग की तमाम योजनाओं की जानकारी
बदलते भारत के रघुनाथपुर में महीनों से सड़क पर बहता है नाला का पानी
पर्यटन विभाग के अभियंताओं ने तीतीर स्तूप की चारदीवारी के लिए किया स्थल निरीक्षण