अपराधियों की अवैध संपत्ति होगी जब्त, कमान संभालते ही नए DGP ने डीएसपी और इंस्पेक्टरों का बढ़ा दिया काम

अपराधियों की अवैध संपत्ति होगी जब्त, कमान संभालते ही नए DGP ने डीएसपी और इंस्पेक्टरों का बढ़ा दिया काम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने कार्यभार संभाल लिया। अपने पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का ऐलान किया। उन्होंने स्पीडी ट्रायल के जरिए कानून का राज स्थापित करने, अपराधियों की संपत्ति जब्त करने और हर थाने को विशेष कार्य सौंपने की बात कही।

नए डीजीपी विनय कुमार ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता कानून का राज कायम करना है। इसके लिए सभी नियम-कानूनों को सख्ती से लागू किया जाएगा। अपराधियों पर हर तरफ से नकेल कसी जाएगी। स्पीडी ट्रायल की प्रक्रिया में तेजी लाकर सुशासन स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ चौतरफा प्रहार किया जाएगा।

 

हर हाल में कानून का राज स्थापित किया जाएगा।डीजीपी ने स्पीडी ट्रायल के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पहले भी स्पीडी ट्रायल ने सुशासन लाने में अहम भूमिका निभाई है। जिन मामलों में पर्याप्त सबूत हैं, उन्हें चिन्हित करके स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा। ताकि अपराधियों को जल्द सजा मिल सके और कानून का राज स्थापित हो। उन्होंने कहा कि कानून का राज स्थापित करने में स्पीडी ट्रायल का महत्वपूर्ण योगदान है, हम इसमें तेजी लाएंगे।

नए डीजीपी विनय कुमार ने अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की योजना का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि नए कानून BNSS (बिहार स्पेशल सिक्योरिटी एक्ट) में अपराध से कमाई गई संपत्ति जब्त करने का प्रावधान है। पहले ऐसे मामलों को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को भेजा जाता था। लेकिन अब पुलिस खुद ऐसी संपत्तियां जब्त कर सकेगी।

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं अब बिहार पुलिस अपराधियों की संपत्ति को जब्त करेगी। हर थाने को टास्क दिया जाएगा। हर थाने को एक-दो ऐसे मामले चिन्हित करके तुरंत कार्रवाई करनी होगी। अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जो काम पहले ED करता था, अब पुलिस करेगी। डीजीपी ने कहा कि हमलोग करेंगे अपराधियों की संपत्ति जब्त।

उन्होंने आगे बताया, ‘पहले हम लोग पोस्ट ऑफिस का काम करते थे, और ऐसे मामलों को प्रवर्तन निदेशालय को भेज देते थे लेकिन नए कानून में प्रावधान किया गया है कि पुलिस के पदाधिकारी अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त कर सकते हैं। हर थाने को एक दो ऐसे मामले चिन्हित करने पड़ेंगे और त्वरित रूप से कार्रवाई करनी होगी।

 

अपराधियों की संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई की जाएगी। पहले जो काम प्रवर्तन निदेशालय के माध्यम से होता था, अब हम लोग यह काम करेंगे।’डीजीपी विनय कुमार ने कानून व्यवस्था काको मजबूत बनाने के लिए कई कदम उठाने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि कानून का शासन स्थापित करने के लिए सभी जरूरी नियमों को प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा।

 

अपराधियों के खिलाफ चारों दिशाओं से कार्रवाई की जाएगी। स्पीडी ट्रायल में सुधार लाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘कानून का राज स्थापित करने की प्राथमिकता रहेगी, कानून के शासन को स्थापित करने के लिए जितने भी नियम-परिनियम हैं, उन्हें प्रभावकारी ढंग से लागू किया जाएगा। अपराधियों पर सख्त नकेल कसा जाएगा। स्पीडी ट्रायल में सुधार लाने की कोशिश की जाएगी।

यह भी पढ़े

अपहृत चालक को पुलिस ने 3 घंटे में किया बरामद, दो गिरफ्तार

शतचण्डी महायज्ञ को लेकर पञ्चाङ्ग पूजन के साथ हुआ ध्वजारोहण 

अब आपको किराए पर मिल जाएगी बीवी’, बस करना होगा यह कार्य

 अजीबोगरीब परंपरा, प्रेग्नेंट पत्नी को कंधे पर रखकर धधकते कोयले पर चलता है पति, जानें वजह

सीवान के विकास के लिए एग्रोबेस्ड इंडस्ट्री पर बढ़े फोकस: अभिषेक प्रकाश

Leave a Reply

error: Content is protected !!