सीवान में वाणी ईएनटी का हुआ शुभारंभ
डॉक्टर पारुल उपाध्याय ईएनटी मरीजों को देंगी परामर्श
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
डॉक्टर कॉलोनी में रविवार को वाणी ईएनटी केयर का शुभारंभ हुआ। यहां डॉक्टर पारुल उपाध्याय ई एन टी मरीजों के लिए परामर्श सुविधा प्रदान करेंगी। यहां ई एन टी मरीजों के लिए शल्य चिकित्सा की उपलब्धता भी रहेगी।
मालूम हो कि डॉक्टर पारुल उपाध्याय ने प्रतिष्ठित गवर्नमेंट कॉलेज, सूरत से एम बी बी एस किया है। इन्होंने डीएलओ (ई एन टी) गवर्नमेंट कॉलेज, ग्वालियर से और डीएनबी (ई एन टी) नेशनल बोर्ड, नई दिल्ली से किया है। डॉक्टर पारुल उपाध्याय इससे पूर्व लखनऊ और शिवपुरी के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत रह चुकी है। वे पीएमसीएच के प्रसिद्ध सर्जन सह समाजसेवी डॉक्टर आर एन शुक्ला की पुत्रवधु हैं।
रविवार को अस्पताल रोड के चौधरी मोड़ के पास डॉक्टर पारुल उपाध्याय के क्लीनिक वाणी ईएनटी केयर का शुभारंभ भगवान श्री सत्यनारायण की कथा से हुआ। पूजा के उपरांत उनकी सासू मां श्रीमती लीला देवी और श्वसुर डॉक्टर आर एन शुक्ला तथा उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने लाल फीता काटकर क्लीनिक का उद्घाटन किया। इस क्लीनिक पर कान, नाक, गला के मरीजों को उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवा का लाभ मिल पाएगा।
उपस्थित अतिथियों ने डॉक्टर पारुल उपाध्याय को शुभकामनाएं प्रेषित किया। इस अवसर पर डॉक्टर रामजी चौधरी, डॉक्टर ठाकुर अशोक कुमार प्रसाद, डॉक्टर जे एन शुक्ल,अरविंद पाठक, पुनीत शुक्ला, डॉक्टर गणेश दत्त पाठक, डॉक्टर ऋचा सिंह, डॉक्टर सौरभ सिंह, डॉक्टर नरूल हक, डॉक्टर आमिर अहमद, डॉक्टर सी बी मिश्र, डॉक्टर गौरव दुबे, मनोज कुमार मिश्रा, नंद द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
3.5 लाख बच्चों के डबल नामांकन से बिहार सरकार को 200 करोड़ की चपत, शिक्षा मंत्री ने लिया एक्शन
अंकुश ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर सारण जिले का नाम रौशन किया
मांझी की खबरें : नवसृजित विद्यालय को मिला डेस्क बेंच तौफा पाकर खुश हुए बच्चें
सिसवन की खाबरें: दो पक्षों के बीच जमकर हुई माीपीट, वीडियो वायरल
अपहृत चालक को पुलिस ने 3 घंटे में किया बरामद, दो गिरफ्तार
शतचण्डी महायज्ञ को लेकर पञ्चाङ्ग पूजन के साथ हुआ ध्वजारोहण
अब आपको किराए पर मिल जाएगी बीवी’, बस करना होगा यह कार्य
अजीबोगरीब परंपरा, प्रेग्नेंट पत्नी को कंधे पर रखकर धधकते कोयले पर चलता है पति, जानें वजह
सीवान के विकास के लिए एग्रोबेस्ड इंडस्ट्री पर बढ़े फोकस: अभिषेक प्रकाश