12 वी बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर सारण हुआ विजेता

12 वी बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर सारण हुआ विजेता

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

उपविजेता बेगुसराय, पटना एवं सीवान को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान की ट्रॉफी

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

12 वी बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल का फाइनल मैच रविवार को सारण और बेगुसराय के बीच हुआ। जिसमें सारण ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पूरे बेगुसराय को 17 – 09 गोल के बड़े अंतर से पराजित कर चैंपियन विजेता ट्रॉफी अपने नाम किया । पूरे प्रतियोगिता में अजेय रहकर सारण ने पहली बार महिला हैंडबॉल के इस राज्य प्रतियोगिता में चैंपियन ट्रॉफी पर अपना नाम लिखा।

बिहार हैंडबॉल संघ के तत्वाधान में मधेपुरा जिला हैंडबॉल संघ द्वारा कामेश्वर मध्य विद्यालय घैलाढ, मधेपुरा के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में लगातार उम्दा प्रदर्शन करने वाली सारण की राष्ट्रीय खिलाड़ी निधि कुमारी को बेस्ट गोल कीपर का अवॉर्ड जबकि सारण से दूसरी राष्ट्रीय खिलाड़ी रागिनी कुमारी को प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब मिला।

जो संत जलेश्वर एकेडमी बड़ा लौवा बनियापुर की छात्रा है। टूर्नामेंट का उपविजेता ट्रॉफी बेगुसराय जबकि तृतीय स्थान की ट्रॉफी संयुक्त रूप से पटना एवं सीवान को मिला। प्रतियोगिता के समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला पार्षद वी के आर्यन , आरपीएम डिग्री कॉलेज मधेपुरा के प्राचार्य सह आयोजन अध्यक्ष नरेंद्र चंद्र नवीन , बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा बीडीसी सुमन कुमार, बालेश्वर उच्च विद्यालय के प्रधान सुभाष चंद्र , जहानाबाद सचिव आलोक कुमार सहित ने विजेता , उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटा।

रोमांचक मैच नेशनल रेफरी चंदन कुमार के साथ रेफरी बबलू कुमार , संजीव कुमार , आलोक कुमार अभिषेक कुमार सिंह सहित अन्य सफलतापूर्वक करा रहे है। प्रतियोगिता का संचालन मधेपुरा जिला हैंडबॉल सचिव दीपक कुमार ने किया।सारण के इस ऐतिहासिक जीत पर जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि संत जलेश्वर एकेडमी बड़ा लौवा बनियापुर में राष्ट्रीय खिलाड़ी सह कोच अभिषेक कुमार सिंह के देखरेख में बेहतर आवासीय कोचिंग कैंप एवं प्लस टू उच्च विद्यालय मशरक में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक के साथ राष्ट्रीय खिलाड़ी आकाश एवं राजा के देखरेख में खिलाड़ियों का प्रशिक्षण सहायक रहा।

सारण टीम के बेहतर ऐतिहासिक प्रदर्शन पर जिला संघ के मुख्य संरक्षक सह बिहार हैंडबॉल के चेयरमैन विधानपार्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय , बिहार हैंडबॉल के अध्यक्ष पंकज कुमार , महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा , त्रिपुरारी प्रसाद , सारण जिला अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह , चेयरमैन डॉ हरेंद्र सिंह , ठाकुर विनोद सिंह अप्पू जी , प्रिंस कुमार , राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह सहित जिला के सभी खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामना दी ।मैच के फाइनल में पहुचने के लिए सारण और बेगुसराय के लिए 11 अंक शुभ रहा । पहले सेमीफाइनल में बेगुसराय ने सीवान को 11 – 08 जबकि दूसरे सेमीफाइल में सारण ने पटना को 11 – 09 गोल के अंतर से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी।

यह भी पढ़े

बड़हरिया में मारपीट में घायल वृद्ध की मौत पर भड़के परिजन व ग्रामीण

स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर

सीवान में वाणी ईएनटी का हुआ शुभारंभ

राधेश्याम सिंह मेमोरियल ट्रस्ट की बैठक धनौरा में हुई

3.5 लाख बच्चों के डबल नामांकन से बिहार सरकार को 200 करोड़ की चपत, शिक्षा मंत्री ने लिया एक्शन

अंकुश  ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर सारण जिले का नाम रौशन किया

मांझी की खबरें :  नवसृजित विद्यालय को मिला डेस्क बेंच तौफा पाकर खुश हुए बच्चें

अपराधियों की अवैध संपत्ति होगी जब्त, कमान संभालते ही नए DGP ने डीएसपी और इंस्पेक्टरों का बढ़ा दिया काम

Leave a Reply

error: Content is protected !!