सिनेमा पुष्पा 2 पर हुई नोटों की छप्पड़फाड़ बारिश,कैसे?

सिनेमा पुष्पा 2 पर हुई नोटों की छप्पड़फाड़ बारिश,कैसे?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. सुकुमार निर्देशित फिल्म ने अब तक कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं और अब 1000 करोड़ के क्लब में जल्द ही एंट्री कर लेगी. फिल्म ने रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय फिल्म उद्योग के लिए नया बेंचमार्क सेट कर दिया है. फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो गए है और किस दिन कितनी कमाई हुई, यहां आपको बताते हैं.

पुष्पा 2: द रूल ने किस दिन कितनी कमाई की

सैकनिलक के अनुसार, पुष्पा 2: द रूल ने रविवार को 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. टोटल कलेक्शन यहां देख लीजिए-

  • पुष्पा 2 डे 1- 174.85 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 डे 2- 164.25 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 डे 3- 119.25 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 डे 4- 141.05 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 डे 5- 64.45 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 डे 6- 51.55 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 डे 7- 43.35 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 डे 8- 37.45 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 डे 9- 36.4 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 डे 10- 63.3 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 डे 11- 75 करोड़ रुपये

कुल कमाई पुष्पा 2 ने 900.5 करोड़ रुपये का कर लिया.

पुष्पा 2: द रूल का बजट करीब 400-500 करोड़ के करीब है. हालांकि सटीक आंकड़े नहीं बताए गए हैं. फिल्म ने फिल्म के बजट से ज्यादा की कमाई कर ली है. पुष्पा 2 फिल्म 2021 की फिल्म पुष्पा: द राइज का अगला पार्ट है. इसकी कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां से खत्म हुआ था. पुष्पा और एसपी भंवर सिंह के बीच एक जोरदार लड़ाई देखने को मिलेगी. इसमें अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, अनसूया भारद्वाज ने काम किया है. अब मेकर्स ने फिल्म पुष्पा 3: द रैम्पेज की घोषणा कर दी है.

जाने कितनी ही फिल्में थिएटर में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार के साथ कई रिकॉर्ड भी दर्ज किए। मगर साल का अंत आते आते साउथ के फेमस एक्टर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 ने कई हिट फिल्मों की रिलीज के महज 4 दिन में छुट्टी कर दी। आज मूवी के रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं और पुष्पा राज का चार्म दर्शकों के दिल से उतरने को तैयार नहीं है। आइए जानते हैं 10वें दिन इसने कितने करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

10वें दिन इतना हुआ पुष्पा 2 का कलेक्शन

पुष्पा- द रूल की रिलीज को एक 10 दिन पूरे हो गए हैं। पहले सप्ताह में इस मूवी ने कमाई के मामले में जमकर गदर मचाया था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 40 करोड़ के पार रहा था। कलेक्शन की स्पीड अभी तक अपनी रफ्तार से आगे बढ़ रही है और 9वें दिन इसने 1125 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के अनुसार 10वें दिन 1200 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि वीकेंड को देखते हुए कमाई दोगुनी होने की उम्मीद लग रही है। 

वहीं बॉक्स ऑफिस पर शनिवार यानी 10वें दिन पुष्पा 2 ने 62.3 करोड़ की कमाई हासिल की है, जिसके बाद भारत में आंकड़ा 824.5 करोड़ के पास पहुंच गया है। इसमें तेलुगू में 262.6  करोड़, हिंदी में 498.1 करोड़, तमिल में 44.9 करोड़, कन्नड़ में 5.95 करोड़ और मलयालम में 12.95 करोड़ का कारोबार किया है। टोटल मूवी ने 824.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ निकल गई आगे

पुष्पा 2 इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी। ऑडियंस के बीच मूवी को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट भी देखने को मिल रही थी। थिएटर में पहुंचने के साथ ही इसने इस साल की रिलीज हुई कई मूवीज के कलेक्शन को धूल चटा दी थी। सीक्रेट सुपरस्टार (891 करोड़), बजरंगी भाईजान (911 करोड़), एनिमल (929 करोड़), कल्कि 2898 एडी (1019 करोड़), पठान (1042 करोड़) जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।

पुष्पा 2 के बारे में…

सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आ रहे हैं। दोनों का स्वैग लोगों को काफी पसंद आ रहा है। विलेन की भूमिका में नजर आने वाले फहाद फासिल भी किसी से कम नहीं हैं। इनके अलावा दयानंद रेड्डी, सुनील, राव रमेश, जगपति बाबू और राजशेखर अनिंगी भी अपने अभिनय से कहानी में तड़का लगा रहे हैं।

Mythri Movie Makers के बैनर तले बनी इस फिल्म ने रविवार को सभी भारतीय भाषाओं को मिलाकर 141.50 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट Sacnilk के अनुसार, चार दिनों में भारत में फिल्म की कुल कमाई 529.45 करोड़ रुपये हो चुकी है। वहीं, दुनिया भर में यह आंकड़ा 800 करोड़ रुपये पार कर गया है।

फिल्म में अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं और उनके साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल, जगपति बाबू, धनंजय, राव रमेश, सुनील और अनसूया भारद्वाज जैसे बड़े कलाकार हैं। Pushpa 2 ने न सिर्फ भारतीय दर्शकों बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी पकड़ मजबूत बना ली है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!