सीवान की खबरें : आग लगी की घटना में 6 मवेशी झुलस गए
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के रामपुर गांव में हुई आग लगी की घटना में 6 मवेशी झुलस गए जिसको लेकर पीड़िता ने सिसवन अंचलाधिकारी को आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई थी। इस संबंध अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना को लेकर सोमवार को राजस्व कर्मियों से जांच कराई गई तथा घटना को सत्य पाया गया। इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।बताया जा रहा है कि रामपुर गांव निवासी सुरेंद्र यादव के पलानी नुमा घर में आग लग जाने के चलते उसमें बंधे हुए 6 मवेसी आग में झुलस कर घायल हो गए थे।
ग्रामीण स्तर पर राजस्व कैंप का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के रामपुर में ग्रामीण स्तर पर राजस्व कैंप का आयोजन किया गया। आयोजित कैंप में भू लगान एलपीसी तथा जमीन से संबंधित कई कार्यो का निपटारा किया गया। यह आयोजन सोमवार को दिन के 2:00 बजे तक चला। मौके पर राजस्व कर्मचारी राजा कुमार सहित कई अंचल कर्मी उपस्थित रहे।
शराब मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों में चैनपुर निवासी शहजाद उर्फ रइस तथा माधवापुर निवासी बिन्दा यादव शामिल है।गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सोमवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
टीएचआर का वितरण किया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सोमवार को टीएचआर का वितरण किया गया। इसके तहत 3 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के बीच टेक होम राशन के तहत पौष्टिक आहार, चावल, दाल, सोयाबीन सहित अन्य सामग्री का वितरण किया जाता है। राशन वितरण का सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर टीएचआर वितरण का निरीक्षण किया।
शराब के नशे में एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट कर चोरी करने का प्रयास किया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के घूरघाट गांव में असामाजिक तत्वों ने रविवार की रात्रि शराब के नशे में एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट करते हुए चोरी करने का प्रयास किया।इस संबंध में पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाए है।
घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात गांव के दबंग 10-12 की संख्या में रहे लाठी डंडे से लैस बदमाश पीड़ित के घर में पहुंच कर घर में घुस गये और मारीपीट कर घर के कमरे में घुस कर घर में रखे समान को इधर उधर फेकते हुए चोरी करने का प्रयास करने लगे।
जब हल्ला हुआ तो तो परिवार के अन्य सदस्य जाग गये और बदमाशों का विरोध करने लगे इस पर बदमाशों परिवार के साथ मारपीट की जिसमे दो तीन लोग घायल हो गये।इसी बीच सूचना पर 112 की टीम पहुंची तबतक सभी आरोपी भाग गए।इधर पुलिस गिरफ्तारी के लिए आरोपियों को चिन्हित कर रही है. घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपसी विवादा में हुई मारपीट में दो महिलाएं घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में सोमवार कोआपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान दो महिलाएं घायल हो गई। घायल महिलाओं में रामपुर निवासी लक्ष्मण यादव की पत्नी भागमनी देवी एवं रामदेव यादव की पत्नी मरचाई देवी शामिल है।घायल महिलाओं का इलाज सिसवन के रेफर अस्पताल में कराया गया।
यह भी पढ़ें
क़ातिल दुल्हन…चचेरे भाई के इश्क की गिरफ्त मे फंसी दुल्हन ने शादी के 4 दिन बाद ही मिटा दिया सुहाग
बिहार में 2.75 करोड़ की विदेशी सिगरेट बरामद
सिनेमा पुष्पा 2 पर हुई नोटों की छप्पड़फाड़ बारिश,कैसे?
विराट कोहली ने अपने 100वें टेस्ट में रचा बड़ा कीर्तिमान
कैसे धर्म के आधार पर बंट गया पंजाब?
इंदिरा गांधी ने भूगोल को वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाई,कैसे?