छोटे-से गांव बीवी के बंगरा का युवा बना लेफ्टिनेंट,क्षेत्रवासियों में खुशी
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
कहते हैं कि “मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं,
जिनके सपनों में जान होती है।
पंखों से कुछ नहीं होता,
हौंसलों से उड़ान होती है।”
इस वाक्य को सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के बीवी के बंगरा गांव के युवा शनि यादव आज चरित्रार्थ कर दिया है। प्रखंड के कई होनहार युवा अपनी मेहनत के दम पर बड़े-बड़े मुकाम हासिल कर चुके हैं। ऐसा ही एक युवा सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के बीवी के बंगरा गांव के नागेंद्र यादव का पुत्र शनि यादव है।
शनि ने भी अपनी मेहनत के दम पर ही आज बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।बेटे की उपलब्धि से परिजनों में बहुत खुशी है।
दरअसल सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के छोटे से गांव बीवी के बंगरा के रहने वाले शनि यादव का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है। शनि के लेफ्टिनेंट बनने से न सिर्फ उसके परिवार में बल्कि पूरे गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
शनि ने विपरीत परिस्थितियों में कभी हिम्मत नहीं हारी और अपनी मेहनत को जारी रखा। जिसका ही नतीजा है कि आज उसने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है।
ट्रेनिंग पूरी कर घर लौटने पर शनि यादव का हनुमान मोड़ पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।
मौके पर वीआईपी के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास यादव,शिक्षक धर्मेंद्र यादव, रामाधार यादव, संतोष यादव,मुखिया मुन्ना यादव सहित सैकड़ों की संख्या लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
गोरेयाकोठी के लद्धी में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से दरौली की अनुराधा चौबे को मिली डाॅक्टरेट उपाधि, लोगों में हर्ष
रिवर रैचिंग प्रोग्राम के तहत सिसवन के अकडा घाट पर डाले गये मछलियों के बच्चें
बड़हरिया में प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय
सिधवलिया की खबरें : स्काउट गाइड प्रशिक्षण के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
श्रद्धापूर्वक मनायी गयी सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि
पांच चोरी के बाइक के साथ पांच अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सड़क दुर्घटना में घायल पूर्व पैक्स अध्यक्ष की मौत
लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण विद्यालय छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु कर रहा है प्रशिक्षित