बीएचयू से अधोक्षज पांडेय को मिला विद्यावारिधि (Ph.D) की उपाधि
ज्योतिष विभाग के ज्योतिष गणित विषय में नारदपुरणास्य ज्योतिषीयपरिशीलनम पर शोध करने पर मिला है यह उपाधि
दरौली नेतवार के स्व. पं हिरालाल मिश्र के तीसरी पीढ़ी सरस्वती की है उपासक
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, काशाी के 104 वां दीक्षांत समारोह 14 दिसंबर 2024 को आयोजित हुआ, जिसमें सीवान जिला के दरौली प्रखंड के नेतवार गांव निवासी अधोक्षज पांडेय ने ज्योतिष विभाग के ज्योतिष गणित विषय में नारदपुरणास्य ज्योतिषीयपरिशीलनम पर शोध करने पर विश्वविद्यालय ने पीएच0डी0 डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी ( विद्यावारिधि) की उपाधि प्रदान की है।
आपको बताते चले कि नेतवार गांव निवासी अधोक्षज पांडेय स्व. पं हिरालाल मिश्र (विश्वं पंचांग , काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) के प्रपौत्र एवं स्व. डॉ ब्रम्हानंद पाण्डेय ( प्राचार्य, स्वामी देवानंद संस्कृत महाविद्यालय मठलार, देवरिया) के पुत्र है और पं0 अजनाभ पांडेय ( प्रवक्ता, धर्मशास्त्र विभाग, स्वामी देवानंद संस्कृत महाविद्यालय मठलार, देवरिया) के अनुज है।
पं0 हिरालाल मिश्र की तीसरी पीढ़ी सरस्वती की उपासना में लगा है जो गौरव की बात है। अधोक्षज पांडेय ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरूजन डॉ गिरजिाशंकर शास्त्री, डा0 विनय कुमार पांडेय और अग्रज को अजनाभ पांडेय को दिया है। तथा यह उपलब्धि ब्रह्मलीन अपने बाबा और पिताजी को समर्पित किया है। उपाधि प्रदान होने पर बधाई देने वालों को तांता लगा है। अधोक्षज ने सोशल मीडिया पर अपना उदगार शेयर किया है जो निम्न है –
मधुर मनोहर अतीव सुन्दर,
यह सर्वविद्या की राजधानी ।
पूज्य महामना जी , बाबा विश्वनाथ जी एवं माता पिता के आशीर्वाद, जगज्जननी तथा पूज्य गुरुजनों के आशीर्वाद से एवं सुहृदजनों के स्नेह से आज काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से विद्यावारिधि (Ph.D) की उपाधि प्राप्त किया। पिता तुल्य बड़े भाई अजनाभ पाण्डेय जिनके बिना यह यात्रा अधूरी है। उनको सादर प्रणाम । यह उपलब्धि बाबा स्व. पं हिरालाल मिश्र (विश्वं पंचांग , काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) , पिता जी स्व. डॉ ब्रम्हानंद पाण्डेय आप दोनों पुण्य आत्माओं को सादर समर्पित।
यह भी पढ़े
गोरेयाकोठी के लद्धी में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से दरौली की अनुराधा चौबे को मिली डाॅक्टरेट उपाधि, लोगों में हर्ष
रिवर रैचिंग प्रोग्राम के तहत सिसवन के अकडा घाट पर डाले गये मछलियों के बच्चें
बड़हरिया में प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय
सिधवलिया की खबरें : स्काउट गाइड प्रशिक्षण के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
श्रद्धापूर्वक मनायी गयी सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि
पांच चोरी के बाइक के साथ पांच अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सड़क दुर्घटना में घायल पूर्व पैक्स अध्यक्ष की मौत
लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण विद्यालय छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु कर रहा है प्रशिक्षित