पटना सिटी में 2 चेन स्नेचर गिरफ्तार:पुलिस ने खदेड़कर दोनों को पकड़ा
पूछताछ में खुलासा- पूरे जिले में फैला है गिरोह का नेटवर्क हुई
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
पटना सिटी में चेन स्नेचिंग कर भाग रहे दो युवकों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। अपराधियों के पास से चेन और बाइक बरामद बरामद हुआ है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सुमन कुमार और गोरख कुमार के तौर पर हुई है। दोनों राजमिस्त्री का काम करते हैं। इसी धंधे के आड़ में लोगों को शिकार बनाते है। सुमन कुमार का क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है।
हत्या का केस दर्ज है पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी-2 डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि चौक थाना क्षेत्र के नाला पर चेन स्नेचिंग की घटना हुई है। जानकारी मिलते ही गश्ती पर तैनात पुलिकर्मियों को अलर्ट किया गया। टीम ने खदेड़कर बाइक सवार 2 अपराधियों को पकड़ लिया। पूरे पटना में फैला है गिरोह का नेटवर्क पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। गिरोह का नेटवर्क पूरे पटना जिले में फैला है। इस गैंग में 6 से ज्यादा अपराधी शामिल है।
जो दीदारगंज, पाटलिपुत्रा, बाइपास, शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में घूम-घूमकर चेन लूट की घटना को अंजाम देते हैं। दोनों ने की मामलों में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार किया है। हथियार के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार वहीं, आलमगंज थाना क्षेत्र में क्राइम की साजिश रच रहे 5 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक देसी कट्टा, कारतूस, 2 मोबाइल, एक बाइक और ऑटो बरामद हुआ है।
पुलिस का मानना है पटना सिटी के आसपास गिरोह में शामिल अपराधी लोगों को टारगेट करके लूटपाट करते थे।पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अतुलेश झा ने बताया कि सूचना मिली थी कि पटन देवी, तीन मुहानी के पास कुछ अपराधे जुटे हैं। बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इनपुट के आधार पर एक टीम का गठन किया। टीम ने मौके से 5 अपराधी राहुल कुमार(24), छोटू कुमार(21), सागर कुमार(22), सूरज कुमार(28) और राजन (28) को गिरफ्तार कर लिया है। सभी का क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़े
बीएचयू से अधोक्षज पांडेय को मिला विद्यावारिधि (Ph.D) की उपाधि
हत्या का बदला लेने की फिराक में हथियार के साथ घूम रहे तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार
गोरेयाकोठी के लद्धी में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से दरौली की अनुराधा चौबे को मिली डाॅक्टरेट उपाधि, लोगों में हर्ष
रिवर रैचिंग प्रोग्राम के तहत सिसवन के अकडा घाट पर डाले गये मछलियों के बच्चें
बड़हरिया में प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय
सिधवलिया की खबरें : स्काउट गाइड प्रशिक्षण के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
श्रद्धापूर्वक मनायी गयी सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि