हत्या का बदला लेने की फिराक में हथियार के साथ घूम रहे तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भोजपुर जिला के कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहां मोड़ के समीप पुलिस ने तीनों शातिर बदमाशों को दबोचा -सकड्डी में दुल्हन के फौजी भाई और आरा में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारने सहित अन्य कांडों में थी तलाश -कुख्यात मिथिलेश पासवान की हत्या का बदला लेने की फिराक में थे तीनों, तभी पहुंच गयी पुलिस -गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, दो गोलियां और तीन मोबाइल बरामद -एक अपराधी की अगस्त माह में नालंदा के राजगीर थाने में पर्यटक की हत्या के मामले में थी तलाश
आरा। भोजपुर के कोईलवर थाने की पुलिस ने हत्या का बदला लेने की फिराक में हथियार के साथ घूम रहे तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देसी पिस्टल, दो गोलियां और तीन मोबाइल बरामद किये गये हैं। इनमें कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव निवासी गोविंद दयाल राय का पुत्र सरोज कुमार, संतोष राय का पुत्र प्रेम कुमार और पीरो नगर परिषद के वार्ड नंबर दस निवासी ओमप्रकाश गुप्ता का पुत्र अनुज कुमार उर्फ अर्णव है।
तीनों को आरा सदर एसडीपीओ टू के नेतृत्व में रविवार की रात कोईलवर थाना क्षेत्र के चांदी-सकड्डी रोड स्थित कुबेरचक धनडीहां मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। तीनों कुख्यात मिथिलेश पासवान गिरोह के सदस्य थे। इनका पूर्व से भी लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। इनकी गिरफ्तारी से दस रोज पूर्व सकड्डी गांव में बारात में नाच के दौरान दुल्हन के फौजी भाई और अक्टूबर और मार्च में क्रमश: आरा नगर थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर सहित दो लोगों को गोली मारने समेत कई कांडों का खुलासा हुआ है। कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर तोड़-फोड़ और हादसे में मौत के बाद सड़क जाम सहित अन्य कांडों में तीनों की तलाश थी।
पुलिस की पूछताछ में तीनों ने उन सभी घटनाओं में शामिल होने की बात भी स्वीकार की है। सरोज कुमार नालंदा के राजगीर थाने में अगस्त माह में पर्यटक की हत्या के मामले में भी फरार चल रहा था। सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह टू ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार की रात सूचना मिली थी कि कुबेरचक धनडीहां मोड़ के पास कुछ अपराधी हथियार के साथ जुटे हैं। गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी को लेकर एसपी राज की ओर से तत्काल टीम गठित की गयी। टीम की ओर से छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
तलाशी के दौरान इनके पास से दो गोली लोड मैगजीन सहित एक देसी पिस्टल और तीन मोबाइल बरामद भी किये गये। पूछताछ में तीनों ने बताया कि सभी मिथिलेश पासवान की हत्या का बदला लेने के उद्देश्य से बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। टीम में कोईलवर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। एसडीपीओ ने बताया कि तीनों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमा चलाने का अनुशंसा की जाएगी, ताकि त्वरित गति से इन्हें कठोर सजा दिलाई जा सके।
गोलियों से भून दिया गया था कुख्यात मिथिलेश, सकड्डी मोड़ के पास मिला था शव कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहां कुबेरचक गांव निवासी कुख्यात मिथिलेश पासवान की चार जून की रात गोली मार हत्या कर दी गई थी। उसका शव देर रात कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी मोड़ के पास बरामद किया गया था। उसे गोलियों से भून दिया गया था। उस मामले में एक कुख्यात सहित अन्य अपराधियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। तब गिरोह की दुश्मनी और प्रेम प्रसंग हत्या करने की बात कही गई थी। हालांकि पिछले दो दिसंबर की रात गिरफ्तार एक आरोपित की ओर से चुंगी वसूली सहित अन्य विवाद में गोली मार हत्या करने की बात कही गई थी। उस मामले में अब तक चार आरोपितों को पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि मिथिलेश पासवान एक हिस्ट्रीशीटर था।
आरा मॉल बम कांड सहित अन्य गंभीर कांडों में वह जेल जा चुका था। सुपारी ले वारदात को अंजाम देते थे, डांसरों से अभद्रता से मना करने पर फौजी को मारी थी गोली सदर एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तीनों बदमाश शातिर अपराधी थे। ये कुख्यात मिथिलेश पासवान गिरोह के रहे हैं और सुपारी लेकर भी आपराधिक वारदात को अंजाम देते थे। तीनों का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। पिछले चार दिसंबर की रात सकड्डी गांव में एक बारात में नाच के दौरान डांसरों से बदतमीजी का विरोध करने पर तीनों ने दुल्हन के फौजी भाई को गोली मार दी थी।
इसके पहले तीनों ने 24 अक्टूबर को नगर थाना क्षेत्र के गांगी के पास रंगदारी को लेकर प्रॉपर्टी डीलर शाहिद आलम और 13 मार्च को अहिरपुरवा के समीप दीप नारायण सिंह नामक एक व्यक्ति को गोली मार दी थी। वहीं तीनों के खिलाफ पूर्व से कोईलवर और आरा नगर थाने में केस दर्ज हैं। इनमें सरोज कुमार के खिलाफ कोईलवर में चार और नालंदा के राजगीर में आर्म्स एक्ट का एक केस दर्ज है। प्रेम कुमार के खिलाफ कोईलवर में पांच, जबकि अनुज कुमार उर्फ अर्णव के खिलाफ आरा नगर थाने में दो और कोईलवर में एक केस दर्ज है।
यह भी पढ़े
गोरेयाकोठी के लद्धी में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से दरौली की अनुराधा चौबे को मिली डाॅक्टरेट उपाधि, लोगों में हर्ष
रिवर रैचिंग प्रोग्राम के तहत सिसवन के अकडा घाट पर डाले गये मछलियों के बच्चें
बड़हरिया में प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय
सिधवलिया की खबरें : स्काउट गाइड प्रशिक्षण के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
श्रद्धापूर्वक मनायी गयी सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि
पांच चोरी के बाइक के साथ पांच अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सड़क दुर्घटना में घायल पूर्व पैक्स अध्यक्ष की मौत
लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण विद्यालय छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु कर रहा है प्रशिक्षित