मां बीमार थी मिलने जा रहे थे ASI शम्म आलम, बीच रास्ते में हो गई मौत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के अरवल जिले में हुए सड़क हादसे में पटना पुलिस के एक ASI का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र के राजपुरा ईंट-भट्ठा के पास तेज रफ्तार से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. बाइक पर सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कलेर थाने को दी. कलेर थाने की पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर भर्ती करवाया.
जहां के चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरी गांव निवासी शम्स आलम के रूप में हुई. मृतक पटना में कंकड़बाग यातायात थाने में एएसआई के पद पर तैनात था.वहीं हालत गंभीर होने पर चौरी निवासी इरशाद खान को चिकित्सकों ने सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवार मां की तबीयत खराब होने की सूचना पर घर दाउदनगर जा रहे थे.
जैसे ही राजपुरा ईंट भट्ठा के समीप मुड़ने लगे तो बाइक अनियंत्रित हो गई. बाइक सड़क की ओर मुड़ने की बजाए सीधे नीचे गड्ढे में जा गिरी. हादसे के बाद घायल की चीख सुनकर राहगीर घटनास्थल की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी. मृतक एएसआई शम्स आलम पटना के कंकड़बाग यातायात थाने में कार्यरत थे. वह अपनी मां की तबीयत खराब होने पर घर आ रहे थे.
उधर रविवार को खगड़िया जिले में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से 3 महिलाओं की मौत हो गई और 2 महिलाओं समेत 4 अन्य घायल हो गए थे. महेशखूंट पुलिस थाना के प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर चौधा गांव के पास हुई थी. थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब ट्रैक्टर ट्रॉली को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके बाद चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार कई लोग उसके नीचे दब गए. 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह भी पढ़े
गया पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई: अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, 130 जिंदा कारतूस बरामद
सहरसा: व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाला फरार अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे
पटना सिटी में 2 चेन स्नेचर गिरफ्तार:पुलिस ने खदेड़कर दोनों को पकड़ा
पैक्स अध्यक्ष समेत तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी
रघुनाथपुर : RCC कप 2024 के उद्घाटन मैच में दरौली ने कुशीनगर को हराया