करपलिया के अवनीश ने जिला जज की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त कर नाम किया रौशन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
खम ठोक ठेलता है जब नर,
पर्वत के जाते पांव उखड़,
मानव जब जोर लगाता है,
पत्थर पानी बन जाता है।।
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की इस पंक्ति को सीवान जिला के गारेयाकोठी प्रखंड के कपलिया गांव निवासी शिक्षक स्व0 रविन्द्र नाथ तिवारी एवं स्व0 कांति देवी के पुत्र अवनीश कुमार ने चरितार्थ कर दिखाया है।
अवनीश कुमार ने पटना उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित जिल जज की परीक्षा के प्रकाशित फाइनल परिणाम में दूसरा स्थान प्राप्त कर नहीं अपने कुल बल्कि पूरे गांव का नाम रौशन किया है।
आपको बताते चले कि अवनीश वर्तमान में अभियोजन पदाधिकारी (गृह विभाग, बिहार सरकार) के पद पर गोपालगंज में पदस्थापित थे।
उनके इस सफलता पर उनके परिवार, गांव सगे-संबंधियों, मित्रों ने बधाई दिया है। सीवान जिले मुख्यालय के मालवीय नगर निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं इस्लामिया कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डा0 अशोक प्रियंबद, विनोद पांडेय, संतीश पांडेय ने बधाई दिया है।
यह भी पढ़े
आर चंद्र के कहानी संग्रह ‘पारसमणि’ की कहानियां पाठकों को कर रही हैं भावविभोर
बिहार में अब एक फोन कॉल पर मिलेगी बालू,कैसे?
हीरा बाबू जीरादेई क्षेत्र के शिक्षा के जनक थे – डॉ आशुतोष दिनेन्द्र
जर्मनी वासी शिखा कुमारी द्वारा लिखी पुस्तक ‘हरियाणवी लोकनृत्य गीत’ का हुआ विमोचन
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा की मौत