रंगदारी न देने पर बदमाशों ने ITBP जवान को मारी गोली
दोनों पैरों में गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
वैशाली जिले में रंगदारी न देने पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां छत्तीसगढ़ में तैनात इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवान बिपिन कुमार सिंह को अपराधियों ने दोनों घुटनों में गोली मार दी। बताया जा रहा है कि जवान छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे और चाचा के निर्माणाधीन मकान का निरीक्षण करने पहुंचे थे। घटना के बाद घायल जवान को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पांच लाख रुपये की मांगी थी रंगदारी जानकारी के मुताबिक, यह घटना हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर की है। बिपिन कुमार सिंह छपरा जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत दिगड़ा गांव के निवासी हैं। वह अपने चाचा के निर्माणाधीन मकान का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उसी दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाश वहां पहुंचे और रंगदारी में पांच लाख रुपये की मांग की। जब जवान ने पैसे देने से इनकार किया, तो बदमाशों ने उन्हें दोनों घुटनों में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल जवान को आनन-फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया। पहले भी मकान में तोड़फोड़ कर दी थी धमकी’ परिजनों ने बताया कि चार-पांच दिन पहले भी अपराधियों ने मजदूरों को धमकाकर निर्माण कार्य बंद करने को कहा था। बदमाशों ने तब निर्माणाधीन मकान में तोड़फोड़ भी की थी। बीती रात बदमाशों ने मकान के बिजली मीटर को तोड़कर नुकसान पहुंचाया था। यह पहली बार नहीं था जब बदमाशों ने धमकी दी थी। जब जवान निर्माण स्थल पर पहुंचे, तो बदमाशों ने मौके का फायदा उठाकर गोली चला दी।
पुलिस मामले की जांच में जुटी घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। वहीं, डॉक्टरों ने बताया कि घायल ITBP जवान खतरे से बाहर हैं, लेकिन घुटनों में लगी गोली के कारण उन्हें गहरी चोटें आई हैं।
घटना से इलाके में दहशत इस घटना ने स्थानीय लोगों के बीच भय का माहौल बना दिया है। अपराधियों की बढ़ती सक्रियता और पुलिस प्रशासन की नाकामी पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस के अनुसार, जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
करपलिया के अवनीश ने जिला जज की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त कर नाम किया रौशन
आर चंद्र के कहानी संग्रह ‘पारसमणि’ की कहानियां पाठकों को कर रही हैं भावविभोर
बिहार में अब एक फोन कॉल पर मिलेगी बालू,कैसे?
हीरा बाबू जीरादेई क्षेत्र के शिक्षा के जनक थे – डॉ आशुतोष दिनेन्द्र
जर्मनी वासी शिखा कुमारी द्वारा लिखी पुस्तक ‘हरियाणवी लोकनृत्य गीत’ का हुआ विमोचन
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा की मौत