कुड़वां की बच्चियों को दिया जा रहा है कराटे का प्रशिक्षण

कुड़वां की बच्चियों को दिया जा रहा है कराटे का प्रशिक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के यूएचएस कुड़वां की छात्राओं के आत्मरक्षार्थ कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ट्रेनर आफताब अहमद ने छठवीं से बारहवीं तक की छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए कराटे का प्रशिक्षण दिया।

इस अवसर पर कराटे ट्रेनर ने कराटे की बेसिक जानकारी दी। उन्होंने कराटे का अभ्यास कराया। लड़कियों की आत्मरक्षा के उद्देश्य से आपात स्थिति से निपटने के तौर तरीके बताए गये। वहीं बड़हरिया के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुड़वां की छात्राएं बड़े उत्साह से कराटे की ट्रेनिंग ले रही हैं।

प्रधानाध्यापिका गायत्री राय ने बताया कि कराटे का अभ्यास मस्तिष्क को मजबूत करता है, धैर्य, स्पष्ट विचार प्रक्रिया, मानसिक क्षमताओं की गहन अंतर्दृष्टि और अधिक आत्मविश्वास विकसित करता है। यह पूरे शरीर को मजबूत बनाता है, समन्वय में सुधार करता है, सजगता को तीव्र करता है। सहनशक्ति और समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है।

उन्होंने बताया कि लड़कियों की आत्मरक्षा के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलाए जा रहे कराटे प्रशिक्षण सरकार की सराहनीय पहल है। कराटे प्रशिक्षण ले रही छात्रों में उत्साह देखते ही बन रहा है। एचएम ने बताया कि उनके विद्यालय की छात्राओं ने कराटे में बेहतर प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि दो चार गुंडे मवालियों और मनचलों से निबटने में वह अकेले ही काफी है।

अभिभावकों में भी अपनी बच्चियों के कराटे का प्रशिक्षण लेने से खुशी है। उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा के लिए कराटे की आज के समय की आवश्यकता है। स्कूल में छात्राओं को बताए जा रहे आपात स्थिति से निपटने के तरीकों को सिखाया गया।

ट्रेनर आफताब अहमद ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका गायत्री राय,श्रीभगवान यादव,राकेश प्रसाद, नीलेश पुरी,धर्मात्मा नंद,कुमारी अनिता, कामिनी वर्मा, सुमन कुमारी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

यह भी पढ़े

बिहार में अब एक फोन कॉल पर मिलेगी बालू,कैसे?

हीरा बाबू जीरादेई क्षेत्र के शिक्षा के जनक थे – डॉ आशुतोष दिनेन्द्र

राष्ट्रीय नायक सोनू सूद और देसी कलाकार हनी सिंह ने ‘फतेह’ के ‘हिटमैन’ में अपने पंजाबी गौरव का जश्न मनाया; गाना अभी जारी

जर्मनी वासी शिखा कुमारी द्वारा लिखी पुस्तक ‘हरियाणवी लोकनृत्य गीत’ का हुआ विमोचन

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा की मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!