बिहार में अब एक फोन कॉल पर मिलेगी बालू,कैसे?

बिहार में अब एक फोन कॉल पर मिलेगी बालू,कैसे?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में चल रहे निर्माण कार्यों के क्रम में यदि किसी भी व्यक्ति को बालू प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है या बालू नहीं मिल रहा है तो वैसी स्थिति में संबंधित व्यक्ति खनन पदाधिकारी को फोन कर बालू प्राप्त कर सकेंगे। खान एवं भू-तत्व विभाग इस व्यवस्था को प्रदेश में लागू करने की तैयारी में है। इसके लिए जल्द ही विभाग खनन पदाधिकारियों के नंबर भी जारी करेगा।
साथ ही ऑनलाइन बालू खरीद की व्यवस्था भी बहाल कर दी जाएगी। यह जानकारी खान एवं भू-तत्व मंत्री यह उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद दी। बैठक में विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल समेत सभी जिलों के खनिज विकास पदाधिकारी और खान निरीक्षक भी उपस्थित रहे।

अवैध खनन की सूचना देने पर मिलेगी इनाम राशि

मंत्री ने कहा कि जिलों में अवैध खनन के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन करने वाले जिला खनिज विकास पदाधिकारियों व खान निरीक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा। जो योद्धा अवैध खनन की सूचना देंगे उनके खाते में भी इनाम की राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी। ट्रक से अवैध खनन की सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये जबकि ट्रैक्टर की सूचना देने पर पांच हजार रुपये दिए जाएंगे।

पांच जिलों का राजस्व वसूली में खराब प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि बैठक में यह बात सामने आई है कि पांच जिलों का राजस्व वसूली में काफी खराब प्रदर्शन रहा है। ये जिले हैं वैशाली, जहानाबाद, बक्सर, मुंगेर और मुजफ्फरपुर। जबकि जमुई सहित कुछ जिलों में बेहतर राजस्व वसूली हुई है। दंड वसूली में लक्ष्य को 120 प्रतिशत से अधिक प्राप्त किया जा चुका है। इसमें तय पैमाने पर जिलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले जिला खनिज पदाधिकारियों और खान निरीक्षकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। जबकि खराब प्रदर्शन वाले पदाधिकारी दंडित भी होंगे।

अधिकारियों को चेताया

उन्होंने कहा कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर काबू पा लिया गया है। बिना नंबर प्लेट चल रहे ट्रक-ट्रैक्टर की शिकायत मिलने बाद भी कार्रवाई न करने वाले अधिकारी दंडित होंगे। जिलाधिकारी और एसपी को सख्ती बरतने का निर्देश दिया। बोले, लौह अयस्क और लाइमस्टोन के लिए हुई निविदा की समीक्षा हुई है। इस वित्त वर्ष में बिहार ने पहली बार वृहद खनन के क्षेत्र में कदम रखा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!