बिहार में अब एक फोन कॉल पर मिलेगी बालू,कैसे?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
अवैध खनन की सूचना देने पर मिलेगी इनाम राशि
पांच जिलों का राजस्व वसूली में खराब प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि बैठक में यह बात सामने आई है कि पांच जिलों का राजस्व वसूली में काफी खराब प्रदर्शन रहा है। ये जिले हैं वैशाली, जहानाबाद, बक्सर, मुंगेर और मुजफ्फरपुर। जबकि जमुई सहित कुछ जिलों में बेहतर राजस्व वसूली हुई है। दंड वसूली में लक्ष्य को 120 प्रतिशत से अधिक प्राप्त किया जा चुका है। इसमें तय पैमाने पर जिलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले जिला खनिज पदाधिकारियों और खान निरीक्षकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। जबकि खराब प्रदर्शन वाले पदाधिकारी दंडित भी होंगे।
अधिकारियों को चेताया
उन्होंने कहा कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर काबू पा लिया गया है। बिना नंबर प्लेट चल रहे ट्रक-ट्रैक्टर की शिकायत मिलने बाद भी कार्रवाई न करने वाले अधिकारी दंडित होंगे। जिलाधिकारी और एसपी को सख्ती बरतने का निर्देश दिया। बोले, लौह अयस्क और लाइमस्टोन के लिए हुई निविदा की समीक्षा हुई है। इस वित्त वर्ष में बिहार ने पहली बार वृहद खनन के क्षेत्र में कदम रखा है।
- यह भी पढ़े…………..
- हीरा बाबू जीरादेई क्षेत्र के शिक्षा के जनक थे – डॉ आशुतोष दिनेन्द्र
- एक देश, एक चुनाव बिल पर लोकसभा में मतदान हुआ
- मां बीमार थी मिलने जा रहे थे ASI शम्म आलम, बीच रास्ते में हो गई मौत