साइबर फ्रॉड के मामले में 8 बदमाश गिरफ्तार
शेखपुरा में कॉल सेंटर से ऑनलाइन ठगी, लोन दिलाने के नाम पर लगाते थे चूना
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के शेखपुरा में साइबर अपराध में चिह्नित सक्रिय कॉल सेंटर पर पुलिस ने छापेमारी की। यहां से 8 बदमाश को गिरफ्तार किया है। इन्होंने ने फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोन दिलाने को लेकर साइबर ठगी की है। इनके पास से 16 मोबाइल फोन जब्त किया गया है।
18 सीम और 16 मोबाइल , डेटा बेस बरामद किया है।एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की। बदमाश कॉल सेंटर का संचालन कर रहे थे। ये लोगों को आसान तरीके से लोन दिलाने का लालच देते थे और ऑनलाइन ठगी करते थे,मंगलवार को एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि फाइनेंस कंपनियों से ऋण दिलाने के नाम पर विज्ञापन भेज कर लोगों को जाल में फंसा कर ठगी की जाती थी। मीर बीघा गांव के रहने वाले है बदमाश छापेमारी के क्रम में पकड़ा गया साइबर अपराधी की पहचान मीर बीघा गांव निवासी नीतीश कुमार, रंजन कुमार चौधरी, रौशन कुमार ,अखिलेश कुमार, मुकुंद कुमार चौधरी, विकास राम, सचिन कुमार, मोहन कुमार के रूप में हुई।
छापेमारी दल में शामिल पदाधिकारी और कर्मियों में हरेंद्र कुमार, गणेश प्रसाद सुमन, नागेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, संजीव कुमार रंजन, संजीत कुमार, श्यामवीर कुमार, तकनीकी शाखा के पुलिस इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
यह भी पढ़े
करपलिया के अवनीश ने जिला जज की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त कर नाम किया रौशन
आर चंद्र के कहानी संग्रह ‘पारसमणि’ की कहानियां पाठकों को कर रही हैं भावविभोर
बिहार में अब एक फोन कॉल पर मिलेगी बालू,कैसे?
हीरा बाबू जीरादेई क्षेत्र के शिक्षा के जनक थे – डॉ आशुतोष दिनेन्द्र
जर्मनी वासी शिखा कुमारी द्वारा लिखी पुस्तक ‘हरियाणवी लोकनृत्य गीत’ का हुआ विमोचन
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा की मौत