दारौंदा के केंद्रीय विद्यालय बंद न हो को लेकर धरना पर बैठें ग्रामीण ।
श्रीनारद मीडिया , उत्तम कुमार, दारौंदा, सिवान, (बिहार)।
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड के उजाय गाँव में स्थित गौरीशंकर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के कैम्पस में चल रहे केंद्रीय विद्यालय महाराजगंज बंद हो रहे हैं को लेकर प्रखण्ड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया गया। इस दौरान धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय, महाराजगंज जो उजाय गांव में चल रहा है।
परंतु विद्यालय भवन निर्माण हेतु भूमि की अनुपलब्धता एवं भवन की कमी के कारण लगातार कक्षाएं बंद हो रही हैं। वर्तमान स्थिति यह है कि मार्च 2025 में दसवीं बोर्ड की परीक्षा के बाद विद्यालय पूरी तरह से बंद हो सकता है। इससे हमारे क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा बाधित होगी। बच्चों का भविष्य अंधकार में हो जाएगा। यह हमारे क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षति होगी। इस विषय पर स्थानीय ग्रामीणों ने 20 जुलाई 2024 को जिला पदाधिकारी को भी लिखित आवेदन दिया था, परंतु उस पर कोई ठोस पहल नहीं हो सकी।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है, कि विद्यालय निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए उपयोगी कदम उठाया जाए। धरना पर बैठने वालों में आनंद कुमार सिंह, रमेश कुमार गोंड, आजाद हुसैन, मोहम्मद हुसैन, सरोज कुमार गोस्वामी,शशि भूषण तिवारी, अनंत तिवारी, विजय शर्मा, राजकुमार भगत, कामेश्वर, ज्ञान भारती, धर्मनाथ राम, अनिल कुमार, हरेराम सिंह शामिल थे।
धरना के पश्चात् दारौंदा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सेंगर को ज्ञापन भी दिया गया।