शरद पवार ने पीएम मोदी से की क्यों की भेंट?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
एनसीपी (शरद गुट) प्रमुख शरद पवार ने संसद में किसानों के अनार मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उनके संसद से निकलते समय का वीडियो सामने आया है. वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. जब पत्रकारों ने मोदी से मुलाकात के संबंध में पवार से सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि सतारा और फलटण के अनार किसानों के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात की है. उनको अनार भी भेंट किया.
शरद पवार से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या राजनीति पर भी चर्चा हुई? तो उन्होने कहा, ”बैठक में कोई ऐसी चर्चा नहीं हुई जिसका संबंध राजनीति से हो.” महाराष्ट्र में शरद पवार महा विकास अघाड़ी गुट में शामिल हैं. इस गठबंधन में कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना भी शामिल है. पीएम मोदी के शरद पवार से मुलाकात के अलग मायने भी निकाले जा रहे हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट क्या था?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने फिर से सरकार बनाई. लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाली इस चुनाव में महा विकास अघाड़ी (MVA) पस्त हो गई. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 132, शिवसेना ( एकनाथ शिंदे) ने 57 और NCP (अजित पवार) ने 41 सीटे पर जीत दर्ज की. जबकि, कांग्रेस के नेतृत्व गठबंधन 46 सीटों पर सिमट गया. शिवसेना (उद्धव) 20, कांग्रेस 16 और NCP (शरद पवार) के हिस्से 10 सीटें ही आ सकी. 2 सीटें सपा ने जीती हैं, वहीं 10 सीटें अन्य के खाते में गईं.
शरद पवार ने क्यों बनाई अलग पार्टी?
शरद पवार ने कांग्रेस से अलग होकर नई पार्टी बनाई थी. सोनिया गांधी ने 15 मई, 1999 को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई, जिसमें उनके विदेशी मूल का मुद्दा उठा. बैठक में पी.ए. संगमा के सुर विरोधी थे. संगमा का साथ शरद पवार और तारिक अनवर ने दिया. इसके बाद इन्हें पार्टी से 6-6 वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया. कुछ बड़े नेता इस तीकड़ी के साथ आए और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का गठन किया.
हाल ही में शरद पवार ने पीएम प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उन्हें फरवरी में राष्ट्रीय राजधानी के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले 98वें मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया था। प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद पवार ने कहा, मैंने साहित्य सम्मेलन के विषय पर बात नहीं की। शरद पवार की पीएम मोदी से ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब हालिया महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बयानबाजी में तल्खियां देखी गई थी। इस चुनाव में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) को करारी हार का सामना करना पड़ा।