जिला पदाधिकारी ने  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग  से पंचायत आरटीपीएस की कार्यों का किया समीक्षा  

जिला पदाधिकारी ने  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग  से पंचायत आरटीपीएस की कार्यों का किया समीक्षा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

आरटीपीएस के जरिए 24000 आवेदन सृजित कर  सीवान राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया

जिला पदाधिकारी ने अच्छा प्रदर्शन करने पर सबों को दी बधाई

श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):

सीवान जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्‍ता ने पंचायत आरटीपीएस की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी पंचायत कार्यपालक सहायक, अंचल कार्यपालक सहायक, आईटी सहायक, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड कार्यालय से तथा जिला स्तर से अपर समाहर्ता सिवान,जिला पंचायती राज पदाधिकारी सिवान एवं प्रभारी आई टी मैनेजर शामिल हुए ।

जिला पदाधिकारी ने समीक्षात्मक बैठक की शुरुआत में सभी पंचायत कार्यपालक सहायक, अंचल कार्यपालक सहायक, आईटी सहायक को कुल 24000 हजार आवेदन सृजित कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए कहा कि प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। इससे अपेक्षाएं भी बढ़ गई है।

अतः सभी पूर्ववत सजग होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन निरंतर करते रहें।उन्होंने सभी के लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड क्रिएट कर दिए जाने की जानकारी दी ।उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव, बिहार के दिशा निर्देश के आलोक में आरटीपीएस का ग्रामीण इलाकों में व्यापक प्रचार प्रसार करवाना है । क्योंकि राज्य सरकार के कार्यों के सर्वोच्च प्राथमिकता सूची में आरटीपी एस शामिल है।

इसकी मदद से लोगों को आवश्यक कागजात यथा जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जैसे कार्यों के लिए अनावश्यक परेशान नहीं होना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि अगली बैठक में व्यक्तिगत रूप से कितने आवेदन किसने सृजित किए हैं। इसकी व्यापक समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचायत सरकार भवन में पंचायत स्तरीय सभी कर्मियों की बायोमेट्रिक से उपस्थिति दर्ज की जानी है। इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है। उन्होंने आगे बेहतर प्रदर्शन करने वाले को बधाई दी। इसकी जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सिवान ने दी l

यह भी पढ़े

जिला पदाधिकारी ने  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग  से पंचायत आरटीपीएस की कार्यों का किया समीक्षा  

आज जो हुआ वो कल्पना के परे- शिवराज सिंह चौहान

मुझे अंदर जाने से रोक रहे थे इसलिए धक्का-मुक्की हुई- राहुल गांधी

  भाकपा माले ने  गृहमंत्री का पुतला फूँक  मांगा इस्तीफा 

रघुनाथपुर : समाजसेवी अनिल सिन्हा के माताजी के चौथे पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

सिवान समेत राज्य के 24 जिलों में चलेगा सर्वजन दवा सेवन अभियान

Leave a Reply

error: Content is protected !!