आज जो हुआ वो कल्पना के परे- शिवराज सिंह चौहान
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
राहुल गांधी ने कुकृत्य के लिए क्षमा नहीं मांगी: भाजपा
कांग्रेस की ओर से आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा सांसद मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा,अभी-अभी कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी ने और राहुल गांधी जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। हम सोच रहे थे कि वो संसद में उनके द्वारा किए गए कुकृत्य की क्षमा मांगेंगे, लेकिन उन्होंने क्षमा नहीं मांगी। मुझे तो समझ ही नहीं आया कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों की। उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उनका अहंकार झलक रहा था।
जो भी हुआ कल्पना के परे: शिवराज सिंह चौहान
उन्होंने आगे कहा कि आज मेरा मन भारी है, व्यथित है, पीड़ा से भरा हुआ है। मैं एक दर्जन बार लोकसभा और विधानसभा का सदस्य रहा हूं। मैंने सांसदों और विधायकों के व्यवहार और आचरण को देखा है, लेकिन आज जो संसद में हुआ उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। अशालीन, अशोभनीय और गुंडागर्दी से भरा व्यवहार किया गया। जिसकी सभ्य समाज कल्पना भी नहीं कर सकता।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हमारी एक आदिवासी सांसद बहन श्रीमती कोन्याक ने जो कुछ कहा है, वो सुनकर व्यथा से हम भर जाते हैं। उन्होंने सभापति जी को शिकायत की है कि उनके साथ अशालीन, असभ्य, अमर्यादित व्यवहार किया गया। सभापति कह रहे हैं कि वह उनके पास रोती हुई आई थी।”
प्रताप सारंगी ने राहुल गांधी पर लगाए गंभीर आरोप
सांसद प्रताप सारंगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाया है। प्रताप सारंगी को संसद में चोट लगी है। उन्होंने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया है। धक्कामुक्की में बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हुए हैं। फर्रुखाबाद से सांसद राजपूत आईसीयू में भर्ती हैं।
मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, राहुल गांधी ने गुंडों की तरह व्यवहार किया. उन्होंने कहा, हमारे सांसदों ने इस बारे में शिकायत की है और भाजपा सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी.”
केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. हमें लगा कि वे आज जो कुछ भी किया उसके लिए माफ़ी मांगेंगे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. मुझे समझ नहीं आया कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों की. उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका अहंकार झलक रहा था. मैं उनका व्यवहार देख रहा था. लेकिन आज उन्होंने (राहुल गांधी) जो किया वह सभ्य समाज के लिए अकल्पनीय है… आज जब भाजपा सांसद मकर द्वार पर विरोध कर रहे थे, तो राहुल गांधी वहां आ गए. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने के लिए दूसरी जगह का इस्तेमाल करने को कहा. लेकिन वे जानबूझकर वहां आए.”
शिवराज बोले – राहुल गांधी ने गुंडों की तरह व्यवहार किया
केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने कहा, “राहुल गांधी ने गुंडों की तरह व्यवहार किया. उन्होंने वहां धक्का-मुक्की शुरू कर दी. हमारे बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी गिर गए और उनके सिर पर गंभीर चोट आई. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया और उनका अभी भी इलाज चल रहा है. वे बेहोश थे. उनका एनआरआई स्कैन किया जा रहा है. क्या संसद में तर्क की जगह बाहुबल का इस्तेमाल होगा? हमारी आदिवासी सांसद फंगनोन कोन्याक ने जो भी कहा, उससे हम बहुत दुखी हैं. उन्होंने राज्यसभा के स्पीकर से शिकायत की है. उनके साथ गलत व्यवहार किया गया… स्पीकर ने कहा कि वे रोते हुए उनके पास आईं.”
निशिकांत दुबे ने कहा- ‘गुंडागर्दी करते हो’
सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है. वीडियो में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उस जगह जा रहे हैं, जहां चोट लगने के बाद सांसद प्रताप सारंगी बैठे हैं. राहुल गांधी को देखकर सांसद निशिकांत दुबे भड़क गये. उन्होंने चिल्लाते राहुल गांधी से कहा कि गुंडागर्दी करते हो. बूढ़े आदमी को गिरा दिया धक्का देकर. इस वीडियो को बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘ओडिशा के बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी उस समय घायल हो गए, जब राहुल गांधी ने दूसरे सांसद को धक्का दे दिया, जिससे वह सारंगी पर गिर गए. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार की घोर लापरवाही और अहंकार सबके सामने है. कांग्रेस नेतृत्व अब शारीरिक हमलों पर उतारू हो गया है.