200 देशों में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विमोचित हुई डॉक्टर आशुतोष दिनेंद्र की पुस्तक
डॉक्टर आशुतोष दिनेंद्र द्वारा लिखित ‘ स्वच्छता का ज्ञान’ पुस्तक में स्वच्छता के महत्व को बताया गया है
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान के प्रसिद्ध फिजीशियन डॉक्टर आशुतोष दिनेंद्र द्वारा लिखित पुस्तक ‘ स्वच्छता का ज्ञान’ का विमोचन बुधवार को हॉस्पिटल रोड स्थित दिनेंद्र अस्पताल पर हुआ। सबसे खास बात यह रही कि 200 देशों में एक साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पोथी डॉट कॉम पर यह पुस्तक लॉन्च की गई।
इस अवसर पर एक प्रतिष्ठित दवा कंपनी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर डॉक्टर कुमार अभिषेक ने डॉक्टर आशुतोष दिनेंद्र को अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया। इस अवसर पर खुशी को व्यक्त करने के लिए केक भी काटा गया।
मौके पर शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक , दवा विक्रेता संघ के सचिव राजीव कुमार चौबे सहित मनोज कुमार मिश्रा, शैलेश पर्वत, विजय कुमार मिश्रा, मृत्युंजय कुमार मुकेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक ने कहा कि बदलती जीवनशैली के क्रम में शरीर व्याधियों से ग्रस्त होता जा रहा है। ऐसे में आरोग्य संरक्षण के लिए जागरूकता का विशेष महत्व है। डॉक्टर आशुतोष दिनेंद्र ने ‘ स्वच्छता का ज्ञान’ पुस्तक बेहद सरल भाषा में लिखा है, जिसे सभी लोग आसानी से समझ सकते हैं। वैसे भी संचार और संवाद में सहज और सरल भाषा का विशेष महत्व है। निश्चित तौर पर यह पुस्तक स्वच्छता के संदर्भ में जागरूकता के संचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
इस अवसर पर डॉक्टर आशुतोष दिनेंद्र ने कहा कि हमारे पास आने वाले मरीजों को बार बार स्वच्छता के महत्व से परिचित कराना पड़ता है। यदि लोग स्वच्छता के महत्व से परिचित होंगे तो उनके आरोग्य संरक्षण में बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है। मरीजों को स्वच्छता के संदर्भ में जागरूक और सचेत करने के उद्देश्य से ही मैंने यह पुस्तक लिखी है। पुस्तक विमोचन के अवसर पर उपस्थित प्रबुद्धजनों की सराहना मेरा उत्साहवर्धन कर रही है।
यह भी पढ़े
मुझे अंदर जाने से रोक रहे थे इसलिए धक्का-मुक्की हुई- राहुल गांधी
भाकपा माले ने गृहमंत्री का पुतला फूँक मांगा इस्तीफा
रघुनाथपुर : समाजसेवी अनिल सिन्हा के माताजी के चौथे पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
सिवान समेत राज्य के 24 जिलों में चलेगा सर्वजन दवा सेवन अभियान