पुलिस पर हमला करने वाला कुख्यात नक्सली गिरफ्तार
तीन लोगों की हत्या करने वाला भी
वारदात के 11 साल बाद पुलिस ने पकड़ा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के गया पुलिस ने एक सप्ताह में 2 कुख्यात नक्सलियों को पकड़ा है। एसएसपी आशीष भारती दावा है कि यह कार्रवाई जिले में चल रहे नक्सल-विरोधी अभियान का एक हिस्सा है। गिरफ्तार नक्सलियों में कौशल यादव उर्फ कृष्णा यादव और आदित्य भुईयां उर्फ नरेश भुईयां हैं। दोनों पर हत्या, लूट और माओवाद से जुड़े कई संगीन आरोप हैं।
कौशल यादव 2013 में तिहरे हत्याकांड का आरोपी है। पहली गिरफ्तारी में कुख्यात कौशल यादव की हुई एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि 20 दिसंबर को गया पुलिस को सूचना मिली कि धनगाई थाना क्षेत्र के दिवनीया गांव में कुख्यात नक्सली कौशल यादव अपने घर आया हुआ है।
इस पर एक विशेष टीम गठित की गई। जैसे ही पुलिस टीम गांव पहुंची, यादव भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।कौशल यादव पर 11 नवंबर 2013 को एमपीएम संगठन के प्रमुख संजय यादव समेत तीन लोगों की हत्या का आरोप है। उस दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर अंधाधुंध फायरिंग की थी। घटना के बाद हथियार और अन्य सामग्री भी लूट लिए थे। केस में यादव की भूमिका की पुष्टि हो चुकी है।
यादव पर गया जिले के बाराचट्टी, रौशनगंज, शेरघाटी और आमस थानों में हत्या, पुलिस बल पर हमला, विस्फोटक सामग्री का उपयोग और अन्य अपराधों से जुड़े सात से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। दूसरी गिरफ्तारी में आदित्य भुईयां धराया 21 दिसंबर को डुमरिया थाना क्षेत्र के बेला गांव में 12 साल से फरार नक्सली आदित्य भुईयां को गिरफ्तार किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम ने यह कार्रवाई की है। आदित्य भी पुलिस को देख भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे पकड़ लिया गया।आदित्य भुईयां पर 24 जनवरी 2012 को बागपुर जंगल में पुलिस बल पर हमले का आरोप है। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। आदित्य पर पहले से दर्ज मामलों की पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़े
भैया-बहनों ने मानवश्रृंखला बनाकर किया प्रदर्शन
श्रीनाथ सरस्वती विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मानवश्रृंखला बनाकर किया प्रदर्शन
अल्पसंख्यकों के अधिकारों को बचाने के लिए समाज आये आगे- सैयद पाशा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में ‘हाला मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित किया