घर से 200 मीटर दूर मिली अधेड़ की अधजली लाश, दोनों पैर कटे थे, मोबाइल से हुई पहचान

घर से 200 मीटर दूर मिली अधेड़ की अधजली लाश, दोनों पैर कटे थे, मोबाइल से हुई पहचान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

सहरसा के बसनही थाना क्षेत्र अंतर्गत बैठ मुसहरी पंचायत के इजमाइल संथाली टोला से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां शुक्रवार की देर रात 50 वर्षीय व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई। अपराधियों ने शख्स के दोनों पैर को काट कर शव को जला दिया। शनिवार की सुबह शव मिलने के बाद उसकी पहचान भी नहीं हो पा रही थी।

हालांकि, घटनास्थल पर काफी छानबीन के बाद पुलिस को एक मोबाइल मिला, जिसके बाद मृतक मृतक की पहचान इजमाइल संथाली टोला वार्ड 6 निवासी देवन टुडू के पुत्र जेठा टुडु के रूप में की गई।इधर, शव बरामदगी की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। वही मृतक के घर मातम पसर गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया।

जहां जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया। वही मामले की जांच शुरू कर दी। एसपी हिमांशु कुमार ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर जरूरी जानकारी ली। एसपी ने बताया कि घटना की जांच के लिए सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है।

फिलहाल एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य बिंदुओं पर भी जांच जारी है।घर से महज 200 मीटर दूर कच्ची सड़क पर मिली लाश
मृतक के परिजनों की मानें तो जेठा टुडु शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे रुपए लेन-देन के सिलसिले में बसनही गांव निवासी लक्ष्मण यादव के साथ बाइक पर सवार होकर घर से निकला था। लेकिन इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। वह बीते 19 दिसंबर को भी लक्ष्मण के साथ रुपए निकासी के लिए गया था। शनिवार की सुबह जेठा का शव घर से करीब दो सौ मीटर दूर कच्ची सड़क पर अधजली अवस्था में मिला। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने इसकी सूचना बसनही थाना को दी।

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। घटनास्थल पर बुलाई गई दो थानों की पुलिस,सहरसा पुलिस की ओर से देर शाम घटना के बाबत जानकारी साझा की गई। जिसमें बताया गया कि घटना की सूचना पर तत्काल एसपी हिमांशु कुमार के निर्देश पर सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर सहित बसनही और सोनवर्षाराज थानाध्यक्ष को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने मौके से बरामद मोबाइल से मृतक की पहचान की।

एफएसएल टीम सहित एसपी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एसआईटी मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। वही सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से भैंस चोरी से जुड़े विवाद की जानकारी मिली है। रुपए लेनदेन में हत्या की बात भी सामने आ रही है। मामले में संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े

भैया-बहनों ने मानवश्रृंखला बनाकर किया प्रदर्शन

भैया-बहनों ने मानवश्रृंखला बनाकर किया प्रदर्शन

श्रीनाथ सरस्वती विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मानवश्रृंखला बनाकर किया प्रदर्शन

अल्पसंख्यकों के अधिकारों को बचाने के लिए समाज आये आगे- सैयद पाशा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में ‘हाला मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित किया

क्या तेजी से घट रहा है पलायन?

Leave a Reply

error: Content is protected !!