राधेश्याम सिंह मेमोरियल ट्रस्ट से मेधा छात्रवृति व ट्रॉफी का वितरण शिक्षामंत्री सुनील कुमार ने किया

राधेश्याम सिंह मेमोरियल ट्रस्ट से मेधा छात्रवृति व ट्रॉफी का वितरण शिक्षामंत्री सुनील कुमार ने किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):


सारण जिला के गड़खा प्रखण्ड के गगनदेव नारायण सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में राधेश्याम सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से मेघा छात्रवृत्ति व ट्रॉफी का वितरण शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के कर कमलो से किया गया।प्रथम पुरस्कार गगणदेव नारायण सिंह उच्च विद्यालय धनौरा के ईक्षा कुमारी तथा द्वीतीय पुरस्कार महंथ राम शरण दास उच्च विद्यालय नरांव के अंकिता कुमारी व तृतीय स्थान का पुरस्कार नरांव उ वि के ही अभिषेक कुमार को तीनो विद्यालयो के बच्चो के मध्य से सबसे अधिक अ़क लाने के लिए दिया गया।

 

विदित हो की यह पुरस्कार तीन उच्च विद्यालय नरांव,डुमरी एवं गगण देव नारायण सिंह उच्च विद्यालय में विगत वर्ष माध्यमिक विद्यालय में सामिल सभी छात्र-छात्राओं के बीच से सबसे अधिक अंक लाने वाले तीन बच्चो को प्रथम द्वीतीय व तृतीय स्थान पाने वाले को छात्रवृत्ति व ट्राफी देकर सम्मानित किया जाता है।

पुरस्कार व ट्राफी के अलावे हजारो निःशकत ,गरीब व बुजूर्गो के बीच कंबल व विकलांग व्यक्तियों के बीच कंबल के सांथ आर्थिक सहयोग राशि भीं ट्रस्ट के माध्यम से गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रदान किया गया।इस पावन अवसर पर पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश चन्द्र प्रकाश सिंह सेवा निवृत्त पटना उच्च न्यायालय के

 

न्यायधीश व राधेश्याम सिंह के सबसे छोटे पुत्र दिनेश कुमार सिंह इनके बडे भाई डाक्टर गणेश सिंह छोटे व इंजीनियर महेश प्रसाद सिंह ट्रस्ट के सचिव रंजना सिंह व परिवार में के सदस्यों मे सर्वोच न्यायालय के एडवोकेट आन रिकॉर्ड प्रशान्त भारद्वाज, अधिवक्ता आदित्य वैभव सिंह, अधिवक्ता आरूषी सिंह, डाक्टर अंशुल सिंह, अधिवक्ता अक्षता सिंह सहित हजारों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें

टिफिन में 3.50 लाख रुपए के स्मैक ले जा रहे थे, दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने स्प्रीट कारोबारी के  घर को किया सील

भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन  के द्वारा बालश्रम उन्मूलन से संबंधित कार्यक्रम आयोजित

नेपाल में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर 4.8 रही तीव्रता

सीवान की खबरें : शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस पर हमला करने वाला कुख्यात नक्सली गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!