मौलाना मज़हरुल हक की जयंती पर कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन

मौलाना मज़हरुल हक की जयंती पर कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान नगर के शुक्ला टोली स्थित अंजुमन उर्दू हिन्दी साहित्य के प्रांगण में सिवान के लाल दानवीर फ़कीर मौलाना मज़हरुल हक साहब की जयंती समारोह के अवसर पर एक संगोष्ठी आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता मशहूर नाट्य प्रेमी डॉक्टर अनिल कुमार और सभा का संचालन सैयद आरिफ हसनैन ने किया।

उक्त अवसर पर मौलाना के कीर्ति एवं व्यतीत जीवनी पर प्रकाश डाला गया उक्त कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन भी हुआ । जिसकीअध्यक्ष अवकाश प्राप्त शिक्षक अजीत कुमार ने किया ।

पहले सत्र के दौरान संस्था सचिव सैयद आरिफ हसनैन ने मौलाना साहब के शेर
हम एक ही कश्ती के मुसाफिर हैं उभरेंगे तो साथ, डूबेंगें तो साथ साथ
पढ़ते हुए कहा कि मौलाना साहब के बलिदान और त्याग को कभी भुलाया नहीं जा सकता है उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भाग ले कर हिन्दू मुस्लिम एकता को एक नई ताकत दी थी।

वरिष्ठ इपटा कलाकार प्रगतिशील लेखक संघ एंड पीपुल्स कल्चर के सचिव डॉ अनिल कुमार ने उक्त अवसर पर कहा, मौलाना मज़हरुल हक ने प्रदेश में शिक्षा के अवसरों और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लम्बे अरसे तक संघर्ष किया था और उन्होंने अपनी जन्म भूमि को स्कूल और मदरसे के संचालन के लिए दान दे दी थी।

मशहूर होमियोपैथी चिकित्सक एण्ड समाज सेवी संगठन बज्मे इक़बाल उर्दू हिन्दी साहित्य संगम के सचिव डॉ अली असगर सिवानी ने भी अपनी व्यक्तव्य में मौलाना के कीर्ति एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा मौलाना मज़हरुल हक साहब हमारे निज जिला सिवान के एक अनमोल रत्न थे जो हिंदू मुस्लिम एकता के अलंबरदार शख्सियत थे सभा में मास्टर अजीत कुमार, कुलदीप कुमार, सफीर मखदुमी, प्रविंद कुमार शुक्ला, सैय्यद आरिफ हसनैन, मामूद हसन, एजाजुल हक आबिद हुसैन, मेंहदी हसन और मुहम्मद फरजान फिरोजपुरी आदि ने भी अपना अपना विचार रखा।

दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन सह मुशायरे में शायद आरिफ हसनैन ने पढ़ा, आज ख़ाब में आ गया कोई,अपना जलवा दिखा गया कोई। खूब सराही गई
सफीर मखदुमी की ग़ज़ल भी खूब रही, रीन्द के आगे शराब न रख, भौंरों के आगे गुलाब न रख
पत्थर आयेंगे हर तरफ से सफीर आईना घर में लाज़वाब न रख
डॉ अली असगर सिवानी ने कहा
हरेक बसर से मजहर को मुहब्बत थी लोगों
ये बे पनाह लोगों के दिल के पुकार थे, खूब सुनी गई
ज़ीनत प्रवीन जोया की ग़ज़ल महफ़िल में रंग लाती रही

इस हरि भरी रीत में भी मज़ा नहीं होता
आपसे जो मिलने का सिलसिला नहीं होता
मुंसिफों के जेबों में मुजरिमों की दौलत है
बे गुनाहों के हक में फैसला नहीं होता
कुलदीप कुमार ने कविता सुनाया

इतने रत्न दिए हैं कैसे, जिससे देश महान है
भारत के परिवार व्यवस्था ही रत्नों के खान है
डॉ प्रविंद कुमार शुक्ला ने दोहा पाठ किया
जो प्रश्न गौरवान्वित, सदा धर्म के नाम
हर दुर्बलता त्याग के, करे लोक हित काम ।
अनेकों श्रोताओं ने खूब सराही सभा के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अली असगर सिवानी शांति समिति सदस्य सिवान उपस्थित थे अंत में आरिफ हसनैन ने आगंतुकों का धन्यवाद अर्पित किया।

यह भी पढ़ें

टिफिन में 3.50 लाख रुपए के स्मैक ले जा रहे थे, दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने स्प्रीट कारोबारी के  घर को किया सील

भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन  के द्वारा बालश्रम उन्मूलन से संबंधित कार्यक्रम आयोजित

नेपाल में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर 4.8 रही तीव्रता

सीवान की खबरें : शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस पर हमला करने वाला कुख्यात नक्सली गिरफ्तार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!