लूट की घटना में शामिल 2 बदमाश  गिरफ्तार

लूट की घटना में शामिल 2 बदमाश  गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

अररिया में 4500 रुपए जब्त, डेविड कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस हुआ बरामद

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के अररिया जिले के  रानीगंज थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट कांड का खुलासा किया है। लूट कांड में शामिल दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने लूट के घटना में उपयुक्त दो बाइक, दो मोबाइल व लूटी गई राशि में से 45 सौ रुपए के साथ डेविड कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कागजात बरामद किया है।पकड़े गए दोनों बदमाश रानीगंज थाना क्षेत्र के कालाबलुआ निवासी विद्यानंद पूर्वी के बेटे आशीष कुमार व गोपालपुर निवासी दीप नारायण यादव के बेटे चंदन कुमार यादव है।

 

मामले को लेकर रविवार को शाम 4 बजे के करीब एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि 19 दिसंबर की शाम करीब 8 बजे रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईस पुल के पास मोटर साइकिल सवार 3 अज्ञात बदमाश ने खाद दुकानदार दिवाकर कुमार, पिता राजेंद्र प्रधान बंगाली टोला रानीगंज से सुनसान सड़क पर हथियार के बल पर 40 हजार रुपए, मोबाइल व पर्स छीन लिया था।

पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन घटना के बाद पीड़ित के बयान के आधार पर रानीगंज थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। इस लूट कांड के सफल खुलासा व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था।

कांड अनुसंधान के क्रम में घटना में शामिल 2 अपराधी आशीष कुमार पूर्वे, व चंदन कुमार यादव को लूट की रकम में से 45 सौ रुपए, 2 बाइक , 2 एंड्रॉयड मोबाइल, व खाद व्यापारी का ड्राइविंग लाइसेंस, डेबिट कार्ड, आधार कार्ड व अन्य कागजात व सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना में शामिल अन्य दो अपराधकर्मी की गिरफ्तारी व लूट की रकम की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही लूट की राशि के साथ अन्य दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके लिये रानीगंज थाना पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।

यह भी पढ़े

नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, एक महिला भी शामिल

सहरसा में 3 साइबर क्रिमिनल चढ़ गये पुलिस के हत्थे

 कुख्यात अपराधी प्रेम यादव उर्फ विकाश यादव को अवैध हथियार के साथ  गिरफ्तार 

दानापुर फायरिंग में घायल दही गोप की मौत, अपराधियों ने मारी थी 5 गोली

बाबा सिद्ध नाथ समाधि स्थल सलारपुर में वार्षिक विशाल भंडारे का आयोजन

आज गुरुजी की पुण्यतिथि है- संजय सिंह

किसी संपत्ति के समझौता डिक्री के लिए स्टाम्प ड्यूटी की जरूरत नहीं- सुप्रीम कोर्ट

Leave a Reply

error: Content is protected !!