सीवान के महाराजगंज में बाइक सवार अपराधियों ने महिला से एक लाख रूपये लूटे
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय के समीप हथियारों से लैस अपराधियों ने बाइक सवार मां -बेटा को पीछे से धक्का मार सोमवार को झोला में रखे एक लाख की रुपया लूट लिये. बताया जाता है कि दोपहर करीब एक बजे थाना क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी आशा देवी अपने पुत्र प्रिंस कुमार के साथ महाराजगंज भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से एक लाख रुपये की निकासी कर बाइक से अपने घर जा रही थी जिसमें झोला में रखे एक लाख की रुपया लूट लिये.
महाराजगंज थाना क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी आशा देवी अपने पुत्र प्रिंस कुमार के साथ महाराजगंज भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से एक लाख रुपये की निकासी कर बाइक से अपने घर जा रही थी. जैसे ही वह महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय के समीप पहुंची थी कि पीछे से दो बाइकों पर चार की संख्या में सवार अपराधियों ने बाइक में पीछे से धक्का मार कर महिला और उसके पुत्र को गिरा दिया.
बाइक से गिरते ही अपराधियों ने महिला के हाथ से झोला छीन कर फरार हो गये.बैग में आधार कार्ड और अन्य जरूरी कागजात रखे हुए थे. पीड़ित प्रिंस कुमार ने बताया कि बिना नंबर की दो बाइकों पर सवार चार की संख्या में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. प्रिंस ने बताया के घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दिया गया.
लेकिन घटना के एक घंटा के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. स्थानीय पुलिस घटना की जानकारी लेने के बाद अपराधियों की धर पकड़ के लिए सीसीटीबी कैमरा खंगाल रही है.स्थानीय लोगों ने बताया कि आये दिन इस जगह पर लूट और छिनतई की घटनायें होती रहती है.इस संबंध में एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि महिला के साथ भी लूट की घटना हुई है.
अपराधियों की धर पकड़ के लिए रास्ते में मौजूद सीसीटीबी कैमरा खंगाल रही है.ज्ञात हो की तीन दिन पूर्व इसी स्थान पर अपराधी एक महिला से 50 हजार रुपये छीनकर फरार हो गये थे.
यह भी पढ़े
आग लगने से चार फूस के घर जलकर हुआ खाक
उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़वाघाट के शिक्षक की हृदय गति रुकने से निधन,शोक