पांच लोगों को कुचलकर मारने से पहले आरोपी ने शराब पार्टी की थी
मामूली बात नागवार गुजरी तो ऐसा किया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी खुलेआम शराब की बिक्री हो रही और अपराधियों में पुलिस का खौफ बिल्कुल नहीं है। इसका प्रमाण पूर्णिया जिले में पांच लोगों की हत्या गाड़ी से कुचल कर इरादतन हत्या ने दिया है। शराब के नशे में धुत पिकअप चालक को इनलोगों ने गाली-गलौज करने से मना किया। इतनी-सी बात पर सनकी पिकअप चालक आया और समूह में खड़े 12 लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई।
वहीं सात लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है। इन्हें इलाज के लिए भागलपुर के जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी सभी घायलों का इलाज पूर्णिया जीएमसीएच में चल रहा है। वहीं पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना के बाद धमदाहा धोकवा गांव के लोगों काफी आक्रोश है।
मृतकों में ज्योतिष ठाकुर (60) पिता भगवान ठाकुर, संजीता देवी (50) पति रमेश मुनि, मनीषा कुमारी (13),अखिलेश मुनि (13) और अमरदीप कुमार (6) वर्ष शामिल थे। सोनू ने दोस्तों के साथ शराब पार्टी की थी घायल टिंकल कुमार ने बताया कि रमेश मुनि के पुत्र सोनू कुमार (पिकअप चालक) ने अपने दोस्तों के साथ पहले शराब पार्टी की थी। पार्टी करने के बाद वह अपने घर के पास ही एक बाइक चालक से लड़ाई करने लगा। वहीं लड़ाई की आवाज सुनकर आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। जब गांव के लोगों ने मना किया तो वह ग्रामीणों के साथ ही गाली गलौज करने लगा।
वहीं स्थानीय वार्ड पार्षद के हस्तक्षेप के बाद मामला को शांत करा पिकअप चालक को घर भेज दिया गया। पिकअप चालक को गुस्सा था कि उसे मुझे घर क्यों भेजा गया। पिकअप चालक गाली-गलौज करते हुए घर चला गया। कुछ ही देर बाद आरोपी गाड़ी लेकर वापस घर से निकला। इसके बाद करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वह पिकअप लेकर आया और सड़क किनारे खड़े 12 लोगों को कुचल दिया। इसके बाद फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्जा किया घटना के बाद से पिकअप चालक सहित उनके परिवार के सदस्य घर छोड़कर फरार है।
मामले में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पांच लोगों की मौत हो गई है। जिस गाड़ी से घटना हुई है, उस गाड़ी की पहचान कर ली गई है। जल्द ही गाड़ी सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोगों में आपस में मारपीट हुई होगी। उसी के आवेश में आकर पिकअप चालक सभी को कुचलते हुए फरार हो गया। एसपी ने बताया कि आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने शराब के नशे में घटना होने की पुष्टि नहीं की है।
यह भी पढ़े
ऑनलाईन प्लेटफार्म से दवाओं की अवैध बिक्री को बन्द करने की मांग किया
RCC कप 2024 : राजपुर को हराकर सीवान बना चैंपियन
सिसवन की खबरें : विशेष अभियान चलाकर वाहनों के कांटे चालान
रघुनाथपुर : 25 दिसंबर को क्रिकेट महाकुंभ का होगा उद्घाटन
ड्रग्स माफिया की अमेरिका में गोली मारकर हत्या,गोल्डी और गोदारा को ने ली जिम्मेदारी