पूर्णिया की खबरें : पिस्टल के साथ 3 अपराधियों को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पूर्णिया जिला के धमदाहा में देर रात बहेलिया स्थान चौक पर स्थानीय लोगों ने पिस्टल के साथ तीन अपराधी को पकड़ कर मीरगंज पुलिस को सौंप दिया था। हत्या की नीयत से तीनों अपराधी बनभाग से युवक का पीछा कर रहे थे। लेकिन बहेलिया स्थान पहुंचते ही तीनों को ग्रामीणों ने धर दबोचा। पीड़ित रंगपुरा निवासी मंजर आलम ने बताया कि बीती रात गुलाबबाग से बहेलिया स्थान आने के क्रम में बनभाग से एक पल्सर पर सवार 3 बदमाशों ने मेरा पीछा करना शुरू किया।
जैसे ही बहेलिया स्थान अपनी दुकान पर पहुंचा, पीछा कर रहे बदमाश हथियार दिखा मारपीट करने लगे। इतने में स्थानीय लोग इकट्ठे हुए। उनमें से दो अपराधियों को लोगों ने पकड़ा। मीरगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया। तीसरा बहेलिया स्थान पुल पर देखा गया। पुलिस ने उसे भी दबोच लिया। पीड़ित ने तीनों पर केस दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि पिस्टल के साथ तीन अपराधी पकड़ाए हैं। दो गोखलपुर के जयकृष्ण कुमार व गोपाल कुमार जबकि तीसरा अपराधी सरसी थाना क्षेत्र का निवासी अंशराज है।
पूर्णिया| सहायक खजांची थाना पुलिस ने पॉलिटेक्निक चौक के समीप हवाई फायरिंग करने वाले एक आरोपी को देसी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गिरफ्तार आरोपी प्रियांशु कुमार टीचर्स कॉलोनी छठ पोखर वार्ड 26 का रहने वाला बताया जाता है जानकारी देते हुए सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि बीती शाम सूचना मिली की थी कि पॉलिटेक्निक चौक के पास दो लोगों में कहासुनी के बाद हवाई फायरिंग हुई है।
घटना सूचना मिलते ही वे स्वयं पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवानों के साथ अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पॉलिटेक्निक चौक पहुंचे। चौक पर पुलिस वाहन को देख कर वहां लड़ाई कर रहे लोग भागने लगे। इसमें एक व्यक्ति को पुलिस के जवानों पर खदेड़कर पकड़ लिया। पकड़ाया युवक प्रियांशु कुमार की निशानदेही पर एक देसी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
पूर्णिया मरंगा बियाडा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित निर्माणाधीन बैट्री फैक्ट्री में रविवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयावह थी कि इसका गुब्बार आसपास के इलाकों से दिखाई दिया। अगलगी के बाद आसमान काले धुएं से घिर गए। आग फैक्ट्री के गैस चैंबर से उठी। इसकी लपटें कुछ ही सेकेंड में चैंबर के पूरे हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया। अगलगी के बाद बियाडा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बैट्री फैक्ट्री के कर्मियों में अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ फैक्ट्री के बाहर जुट गई। फैक्ट्री कर्मियों ने घटना की सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग व पुलिस को दी। दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची।
घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बैट्री फैक्ट्री के मालिक सतीश कुमार सिंह हैं। भीषण आगलगी में लाखों का नुकसान हुआ है। बियाडा इंडस्ट्रियल एरिया के उपाध्यक्ष रूपेश सिंह ने बताया कि गैस चैंबर में वेल्डिंग करने के दौरान सुबह करीब 10 से 11 बजे उठी चिंगारी ने आग की तेज लपटों का रूप ले लिया। इसके कुछ ही सेकेंड में आग की लपटों ने पूरे गैस चैंबर को अपनी जद में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची।
इसके बाद घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इसमें लाखों के नुकसान का अनुमान है। अग्निश्मन पदाधिकारी राय विमल विद्रोही ने कहा कि दो बड़ी गाड़ी और तीन छोटी गाड़ी को भेजकर आग पर काबू पाया गया। अभी तक पीड़ित द्वारा किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है। अगर समय पर दमकल की गाड़ी नहीं पहुंचती तो आग भयावह रूप ले सकता था
यह भी पढ़े
पांच लोगों को कुचलकर मारने से पहले आरोपी ने शराब पार्टी की थी
ऑनलाईन प्लेटफार्म से दवाओं की अवैध बिक्री को बन्द करने की मांग किया
RCC कप 2024 : राजपुर को हराकर सीवान बना चैंपियन
सिसवन की खबरें : विशेष अभियान चलाकर वाहनों के कांटे चालान
रघुनाथपुर : 25 दिसंबर को क्रिकेट महाकुंभ का होगा उद्घाटन
ड्रग्स माफिया की अमेरिका में गोली मारकर हत्या,गोल्डी और गोदारा को ने ली जिम्मेदारी