ट्रक की चपेट में आने से युवक की जान चली गयी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्यमार्ग के सहबाचक तिमुहानी पर अपाची से घर आ रहे एक युवक की जान अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही हो गयी। घटना सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे की बतायी जाती है।
यह सड़क हादसा उस वक्त हो गया,जब थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव के राजेंद्र पासवान का पुत्र परशुराम पासवान (30वर्ष) अपनी अपाची बाइक से घर जा रहा था। ट्रक मारकर भाग गया और युवक छटपटता रहा। आसपास लोगों ने जब युवक की कराह सुनीं तो घटनास्थल पर एकत्रित हो गये। लोगों को घटना की सूचना पुलिस को दी।इधर लोगों ने बताया कि अधिक खून बह जाने से युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अजय कुमार सिंह,थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा, एएसआई मोहनलाल पासवान आदि दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीवान भेज दिया। तीन भाईयों में मंझला परशुराम पासवान जनवितरण प्रणाली की दुकान चलाता था।
बताया जाता है कि उसकी बहन बेबी देवी रसूलपुर पंचायत की मुखिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही उसके गांव में कोहराम मच गया। उसकी मां मुन्नी देवी, बहन बेबी देवी, भाई शैलेश पासवान व मिथिलेश पासवान का रो-रोकर बुरा हाल है। इस मौके पर समाजसेवी मनोज सिंह, वीरेश सिंह,रिंकू तिवारी,मुखिया पति संजय कुमार आदि ने मृतक के घर पहुंचकर शोकसंतप्त परिजनों का ढ़ाढ़स बंधाया।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन
नीतीश कुमार के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर हर क्षेत्र में विकास हुआ : चंदेश्वर चंद्रवंशी
भगवानपुर हाट की खबरें : प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
संकुल प्रमुख ने किया सरस्वती विद्या मंदिर सुंदरी का निरीक्षण,दिये निर्देश