एनकाउंटर में मारे गए बिहार के दो अपराधी, यूपी पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक की दीवार काटकर लुटेरों ने 42 लॉकरों में रखे गहने को लूट लिए थे. इस वारदात को अंजाम देने में 7 बदमाश शामिल थे. जिनमें 6 बिहार के और एक लखनऊ का बताया जा रहा है. बिहार के दो अपराधियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. 6 अपराधियों में से 4 मुंगेर के निवासी हैं.
वहीं एक लखीसराय और एक भागलपुर के सुल्तानगंज का बताया जा रहा है.मारे गए दोनों अपराधी मुंगेर के निवासी इस गिरोह के 2 अपराधी यूपी पुलिस के हाथों मारे गए हैं. मारे गए दोनों अपराधी मुंगेर के थे. जिनकी पहचान अरसगंज थानाक्षेत्र के चौरगांव निवासी सोविंद कुमार और अमईया पंचायत के सन्नी कुमार के रूप में की गई है. वहीं मुठभेड़ में एक आरोपी अरविंद कुमार को पैर में गोली लगी है. अपराधी कैलाश बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये दोनों भी मुंगेर से ही हैं. जबकि मास्टरमाइंड विपिन वर्मा लखनऊ का रहने वाला है जो अपने 2 साथी के साथ फरार है.आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस इस मामले में हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मीडिया के माध्यम से ही गिरफ्तारी की सूचना प्राप्त हुई है.
सभी अपराधियों की इतिहास खंगाली जा रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि खड़गपुर थाना में आपराधिक इतिहास नहीं है. वहीं लखनऊ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए कैलाश बिन्द ने चिनहट के ओवरसीज बैंक में चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. तीन लाख रुपया नकद, ज्वेलरी, एक देसी कट्टा, एक गोली बरामद किया गया है.
यह भी पढ़े
जमात-ए-इस्लामी के समर्थकों ने स्वतंत्रता सेनानी को पहनाई जूतों की माला
निशाना चूक जाने का अपराध बोध उसे मारे डाल रहा था
मंदिर खोजो अभियान’ पर विराम लगना चाहिए-मोहन भागवत
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने अप्रवासी विनायक कौशिक को दी जन्मदिवस की बधाई